scorecardresearch
 

ये है दुनिया की सबसे पतली घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, इस कंपनी ने किया है तैयार

Richard Mille RM UP-01 वॉच को लॉन्च कर दिया गया है. Richard Mille की ये वॉच दुनिया की सबसे पतली वॉच है. इसकी कीमत लगभग 14.5 करोड़ रुपये है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इससे पहले Bulgari के पास था ये रिकॉर्ड
  • इसमें दिया गया है 45 घंटे का पावर रिजर्व

पिछले हफ्ते Richard Mille ने दुनिया की सबसे पतली वॉच को लॉन्च किया. Richard Mille कंपनी रोबस्ट स्पोर्ट्स वॉच बनाने के लिए जानी जाती है. इसकी कई वॉच को फेमस टेनिस प्लेयर राफेल नडाल ने भी सपोर्ट किया है. 

अब इस कंपनी ने दुनिया की सबसे पतली वॉच को लॉन्च कर दिया है. इस वॉच का नाम कंपनी ने RM UP-01 रखा है. ये वॉच इतनी पतली है कि इसमें अटैच स्ट्रैप भी इससे ज्यादा मोटे हैं. इस वॉच का वजन केवल 30 ग्राम है. ये वजन स्ट्रैप के साथ है. 

कंपनी के अनुसार, इसको बनाने में 6,000 घंटे लगे हैं. इसमें 45 घंटे का पावर रिजर्व दिया गया है. इस पतली वॉच को इटालियन लग्जरी स्पोर्ट्स कार मेकर फरारी के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इसमें दो क्राउन दिए गए हैं. 

करोड़ों रुपये रखी गई है कीमत

इसमें से एक क्राउन का इस्तेमाल हैंड-सेटिंग फंक्शन जबकि दूसरे का इस्तेमाल उसको एक्टिवेट करने के लिए किया जा सकता है. इस वॉच पर Richard Mille लोगो के साथ आपको टाइटेनियम सरफेस पर फरारी का भी लोगो देखने को मिलेगा. 

Advertisement
(Photo Credit: Richard Mille)
(Photo Credit: Richard Mille)

केवल 150 पीस को ही करवाया गया है उपलब्ध

Richard Mille ने बताया है कि RM UP-01 के लिमिटेड पीस को ही कंपनी ने तैयार किया है. इसके 150 पीस को तैयार किया गया है. इसकी कीमत 1.88 मिलियन डॉलर (लगभग 14.5 करोड़ रुपये) रखी गई है. इसकी मोटाई केवल 1.75mm ही है. 

(Photo Credit: Richard Mille)

पहले Bulgari के पास था माइक्रो-वॉच मेकिंग का रिकॉर्ड

इस वॉच को पतली बनाने के लिए कंपनी कंपोनेंट को एक जगह रखने की जगह बड़े सरफेस एरिया में डिस्ट्रीब्यूट किया. इससे पहले Bulgari के पास माइक्रो-वॉच मेकिंग का रिकॉर्ड था. कंपनी 1.80mm पतली वॉच तैयार की थी. इसको कंपनी ने Octo Finissimo Ultra नाम दिया था. इसे साल की शुरआत में ही पेश किया गया था. 

Advertisement
Advertisement