scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें मंगलवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच रेंज लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
Fossil Gen 6 smartwatch 2021 लाइनअप को पेश कर दिया गया है. इस रेंज को अलग-अलग स्टाइल और साइज में उतारा गया है. साथ ही यहां Michael Kors ब्रांडेड वेरिएंट भी हैं. इस नई रेंज की वॉच पुराने Wear OS 2 सॉफ्टवेयर पर चलती हैं ना कि नए Wear OS 3 पर. कंपनी ने 2022 में Wear OS 3 अपडेट का वादा किया है.

144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले Xiaomi Mi 10T पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे लें फायदा
Xiaomi Mi 10T पर आज ऑफर दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को सेल में सस्ते में बेचा जा रहा है. इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या SBI के कार्ड से खरीदने पर आप ऑफर का फायदा ले सकते हैं. ये डिस्काउंट आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ले सकते हैं.

Advertisement

BSNL ने पेश किया ये नया प्रीपेड प्लान, रोज मिलेगा 2GB डेटा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में अपने एक नए 1,498 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगा. साथ ही रोज 2GB डेटा भी दिया जाएगा. इस नए प्लान के साथ ही ही BSNL ने 2,399 रुपये वाले प्लान के साथ एक प्रमोशनल ऑफर भी जारी किया है.

Netflix सब्सक्रिप्शन लेना होगा आसान, कंपनी ने पेश किया नया फीचर
OTT प्लेटफॉर्म Netflix पेमेंट के लिए UPI Autopay पेमेंट सपोर्ट को भारत में जारी कर रहा है. इससे आप मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए UPI ID से पेमेंट कर सकते हैं. UPI Autopay को पहले Netflix.com और Netflix एंड्रॉयड ऐप के लिए उपलब्ध होगा.

36 घंटे की बैटरी के साथ Boult Audio के नए ईयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये
Boult ऑडियो ने भारत में अपने नए (TWS) ईयरबड्स AirBass Encore को लॉन्च कर दिया है. नई डिवाइस में स्टेम-स्टाइल वाला डिजाइन दिया गया है. इन डिवाइस में फास्ट चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट भी मौजूद है. यूजर्स को इसमें टोटल 36 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement