scorecardresearch
 

आ रही है Realme GT 7 Series, मिलेगी 7000mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जर

Realme अपने नए स्मार्टफोन को 27 मई को लॉन्च करने जा रहा है, जो Realme GT 7 सीरीज का हिस्सा होंगे. कंपनी की तरफ से इसकी बैटरी और चार्जर का खुलासा किया है, जिसमें बताया है कि यह फोन सिर्फ 15 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज हो जाएगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Realme GT 7 series, 27 मई को होगी लॉन्च.
Realme GT 7 series, 27 मई को होगी लॉन्च.

Realme अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है. यह हैंडसेट Realme GT 7 सीरीज का हिस्सा होंगे और यह एक ग्लोबल लॉन्च होगा. इन फोन की सेल भारत में भी होगी. इस सीरीज के तहत Realme GT 7 और Realme GT 7T को लॉन्च किया जाएगा. 

अब कंपनी ने अपकमिंग सीरीज के फोन की नई डिटेल्स को शेयर किया है. X प्लेटफॉर्म पर Realme ने पोस्ट किया और बताया कि Realme GT 7  सीरीज में  7000mAh Battery मिलेगी और यह हैंडसेट मिनटों में चार्ज होगा. 

15 मिनट में होगा 50 परसेंट चार्ज 

Amazon India पर Realme GT 7  सीरीज के लिए एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया गया है. इस पेज पर बताया है कि अपकमिंग सीरीज में 120W फास्ट चार्जर को दिया जाएगा. फोन की बैटरी सिर्फ 15 मिनट में 1 परसेंट से 50 परसेंट तक चार्ज हो जाएगा. यह हैंडसेट रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेंगे. 

यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 64MP कैमरा

Realme ने किया पोस्ट 

Amazon India पर लिस्टेड डिटेल्स में दावा किया है कि यह दुनिया का पहला Graphene Cover IceSense डिजाइन वाला हैंडसेट होगा. लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि यह स्लिम साइज वाला हैंडसेट होगा. आने वाले दिनों में इस हैंडसेट के अन्य फीचर्स से भी खुलासा होगा. 

Advertisement

Realme GT 7 सीरीज का डिजाइन 

Realme GT 7 सीरीज के तहत आने वाले हैंडसेट के डिजाइन का खुलासा हो गया है. Realme ने एक अन्य पोस्ट में बताया है कि  Realme GT 7T में फ्लैट फ्रेम मिलेगा. इसमें बैक पैनल पर स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें दो कैमरा और LED Flash लाइट होगी. 

यह भी पढ़ें: Realme GT कॉन्सेप्ट फोन से उठा पर्दा, 10000mAh की बैटरी के साथ मिलेगी 320W की चार्जिंग

कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस सीरीज में कंपनी को येलो कलर ऑप्शन भी मिलेगा, जो येलो लेदर टेक्स्चर में होगा. इस पर दो ब्लैक लाइन्स भी होंगी. इसके अलावा कंपनी ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन को भी लॉन्च करेंगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement