scorecardresearch
 

PUBG: New State भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च, जानें नए गेम के बारे में सबकुछ

PUBG: New State को आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड, iOS और iPadOS डिवाइसेज के लिए भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च कर दिया गया है. फरवरी में नए बैटल रॉयल गेम की घोषणा PUBG फ्रैंचाइज़ी में लेटेस्ट टाइटल के रूप में की गई थी.

Advertisement
X
PUBG: New State
PUBG: New State
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PUBG: New State को PUBG Studios ने डेवलप किया है
  • ये नया गेम स्टेबल एक्सपीरिएंस देने के लिए Vulkan API पर बेस्ड है

PUBG: New State को आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड, iOS और iPadOS डिवाइसेज के लिए भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च कर दिया गया है. फरवरी में नए बैटल रॉयल गेम की घोषणा PUBG फ्रैंचाइज़ी में लेटेस्ट टाइटल के रूप में की गई थी. कंपनी के मुताबिक इसमें नेक्स्ट जनरेशन बैटल रॉयल एक्स्पीरिएंस मिलेगा, जहां 100 प्लेयर्स अलग-अलग वीपन्स और स्ट्रेटजी के साथ फाइट करेंगे.

PUBG: New State को PUBG Studios ने डेवलप किया है. ये गेम ओपन-वर्ल्ड बैटलग्राउंड ऑफर करता है. जहां प्लेयर्स 2021 में सेट यूनिवर्स में फाइट करते हैं. साथ ही इसमें न्यू व्हीकल्स और कंज्यूमेबल्स भी मिलेंगे जो फ्रेश एक्सपीरिएंस डिलीवर करेंगे.  

PUBG: New State को कम से कम Android 6.0, iOS 13 या iPadOS 13 पर चलने वाली डिवाइसेज पर डाउनलोड किया जा सकता है. इस गेम को गूगल प्ले और ऐपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

पिछले महीने के अंत में पब्लिशर Krafton ने ये घोषणा की थी कि PUBG: New State को ग्लोबली 17 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा. इस गेम को PUBG Studios द्वारा डेवलप किया गया है. इसी कंपनी ने PC और कंसोल के लिए ओरिजनल PUBG: Battlegrounds को भी डेवलप किया था.

Advertisement

कंपनी ने एक बिल्कुल-नई ग्लोबल इल्यूमिनेशन ग्राफिक्स रेंडरिंग टेक्नोलॉजी और एक गनप्ले सिस्टम को इंटीग्रेट किया है. दावे के मुताबिक ये PCs के लिए उपलब्ध मौजूदा PUBG वर्जन के बराबर है. ये नया गेम स्टेबल एक्सपीरिएंस देने के लिए Vulkan API पर बेस्ड है.

PUBG Mobile और Battlegrounds Mobile India (BGMI) की तुलना में फ्रेश एक्सपीरिएंस देने के लिए मिली जानकारी के मुताबिक PUBG: New State में नए मैकेनिक्स दिए गए हैं. इनमें डॉजिंग, ड्रॉप कॉल्स और सपोर्ट रिक्वेस्ट शामिल हैं. इसमें नई व्हीकल्स भी हैं जो PUBG: New State प्लेयर्स के लिए एक्सक्लूसिव हैं.

क्राफ्टन ने कहा कि यूजर्स को एक स्टेबल गेमप्ले एक्सपीरिएंस देने के लिए, उसने 9 ग्लोल सर्विस हब स्थापित किए हैं. दावे के मुताबिक नया गेम चीट्स को भी लिमिट करेगा. इसके लिए अनऑथोराइज्ड प्रोग्राम्स, कीबोर्ड, माउस और एमुलेटर के यूज को बैन किया जाएगा. साथ ही हैक्स को भी एक्टिव तरीके से डिटेक्ट और रेस्ट्रिक्ट किया जाएगा. आपको बता दें PUBG: New State की लॉन्चिंग तकनीकी कारणों से दो घंटे देरी से हुई.

Advertisement
Advertisement