OnePlus 13s लॉन्च होने वाला है. ये स्मार्टफोन 5 जून को भारत में लॉन्च होगा. OnePlus 13s ब्रांड का कॉम्पैक्ट फोन होने वाला है, जिसमें आपको दमदार फीचर्स मिलेंगे. ये फोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे.
कंपनी पिछले कई दिनों से इस हैंडसेट को टीज कर रही थी और अब ये लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करेगा. इसमें Plus Key दी जाएगी और हैंडसेट OnePlus AI फीचर के साथ आएगा.
OnePlus 13s को कंपनी 5 जून को लॉन्च करने वाली है. ये हैंडसेट दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. इस इवेंट को कंपनी अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगी. फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत को लेकर कई लीक्स आ चुकी हैं. ये फोन OnePlus 13 और OnePlus 13R के बीच की कीमत पर लॉन्च होगा.
यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphone in June: OnePlus से Vivo तक अगले महीने लॉन्च होंगे कई फोन्स, देखिए पूरी लिस्टकीमत
OnePlus 13 को कंपनी ने 69,999 रुपये में लॉन्च किया था, जबकि OnePlus 13R की कीमत 42,999 रुपये है. कयास हैं कि OnePlus 13s को कंपनी 55 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. ये फोन ऐमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
अब तक OnePlus ने अपने कॉम्पैक्ट फोन के कुछ ही फीचर्स को रिवील किया है. ये हैंडसेट 6.32-inch के डिस्प्ले के साथ आएगा. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करेगा. कंपनी अलर्ट स्लाइडर को Plus Key से रिप्लेस कर सकती है. इसमें 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलता है.
यह भी पढ़ें: फ्री मिल रहे TWS, OnePlus 12 5G पर बंपर ऑफर, Amazon पर इतनी है कीमत
OnePlus 13s के साथ कंपनी नए AI फीचर्स को लॉन्च कर सकती है. फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. वहीं रियर साइड में कंपनी 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. स्मार्टफोन की बैटरी की जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 6000mAh की बैटरी मिल सकती है.