हर साल भूकंप की वजह से ना जाने कितने लोगों के घर उजड़ जाते हैं और कई बार तेज भूकंप की वजह से लोगों की जान तक चली जाती है. ये प्राकृतिक आपदा हर साल कई लोगों की जान ले लेती है. इस तरह की घटना से बचाने के लिए जापानी की एक कंपनी ने खास सिस्टम तैयार किया है, जो भूकंप आने पर आपके घर को जमीन से ऊपर उठा देगा और सुरक्षित रखने का काम करेगा.
जापानी कंपनी Air Danshin ने एक खास टेक्नोलॉजी डेवलप की, जिसकी मदद से भूकंप आने पर आपका घर जमीन से कुछ सेंटीमीटर ऊपर उठ जाता है. ऐसे में भूकंप के कंपन का घर या इमारत से ऊपर कोई असर नहीं पड़ता है. ऐसे में वह सुरक्षित रहता है और उसके गिरने का खतरा दूर हो जाता है.
ऐसे काम करती है ये खास टेक्नोलॉजी
दरअसल, आम दिनों में ये टेक्नोलॉजी घर को जमीन पर रखती है, लेकिन जैसे ही भूकंप की वजह से जमीन हिलना शुरू करती है उसके तुरंत बाद ही सिस्टम एयरबैग के अंदर बहुत तेज गती से हवा कंप्रेस करना शुरू करता है, जिसके बाद घर तुरंत एयरबैग फूल जाते हैं और वह घर जमीन से कुछ सेंटीमीटर ऊपर उठा जाता है.
यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 64MP कैमरा
3 सेंटीमीटर तक ऊपर उठ जाती है इमारत
Air Danshin Systems Inc द्वारा शेयर जानकारी में बताया है कि सेंसर तुरंत भूकंप को डिटेक्ट करते हैं, उसके बाद 1-5 सकेंड के अंदर कंप्रेसर टैंक आर्टिफिशियल फाउंडेशन के अंदर एयर भरने लगते हैं. इसके बाद इमारत जमीन से करीब 3 सेंटीमीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाते हैं. इसके बाद भूकंप के कंपन का प्रभाव इमारत पर नहीं पड़ता है. इसके बाद जैसे ही भूकंप का कंपन रुकता है तो इमारत दोबारा जमीन पर वापस लौट आती है.
पहले ही सफलतापूर्वक टेस्ट पास कर चुकी है
बताते चलें कि यह तकनीक पहले ही अपनी उपयोगिता को साबित कर चुकी है. साल 2021 में कुछ घरों के अंदर इस सिस्टम को लगाया गया था और उन घरों ने रिक्टर स्केल पर 7.3 की तीव्रता वाले भूकंप का सामना किया और उन घरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
यह भी पढ़ें: किस ब्रांड का खरीदना चाहिए स्मार्टफोन, जो सालों-साल कर सकेंगे यूज
आपदा से बचाव के लिए तैयार कर रहा तकनीक और कई देशों से आगे
जापान लगातार प्राकृतिक आपदा से लोगों को बचाने में काम कर रहा है और कई देशों से आगे भी निकल चुका है. जापान के पास कुछ एडवांस्ड सिस्टम है, जो भूकंप और ज्वालामुखी की एक्टिविटी को मॉनिटर करने का काम करते हैं .