scorecardresearch
 

इस कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता Flip फोन, सिर्फ 2499 रुपये है कीमत, जानिए फीचर्स

itel Flip One Price in India: itel ने भारतीय बाजार में नया फोन लॉन्च कर दिया है, जो एक फ्लिप फोन है. यानी आप इस फोन को मोड़ सकते है. कंपनी का लेटेस्ट फोन सिर्फ 2499 रुपये का है. इसमें आपको VGA कैमरा मिलता है. फोन सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
itel Flip One
itel Flip One

itel ने भारतीय बाजार में नया फोन लॉन्च कर दिया है, जो एक बजट फ्लिप फोन है. कंपनी ने itel Flip One को लॉन्च किया है, जो एक की-पैड फीचर फोन है. ये फोन आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. इसमें प्रीमियम लेदर बैक और ग्लास कीबोर्ड वाला डिजाइन मिलता है. 

फोन में 2.4-inch का डिस्प्ले दिया गया है. इसे पावर देने के लिए 1200mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी की मानें तो हैंडसेट सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है. आइए जानते हैं itel Flip One की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

कीमत और उपलब्धता 

itel Flip One सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. इस हैंडसेट की कीमत 2499 रुपये है, जिसे आप लाइट ब्लू, ऑरेंज और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इस फीचर फोन को आप कंपनी के ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. इसके साथ एक साल की वारंटी मिल रही है. 

यह भी पढ़ें: itel Super Guru 4G फोन लॉन्च, 2 हजार से कम है कीमत, कर सकेंगे UPI पेमेंट

ये फोन देखने में काफी आकर्षक लग रहा है. एक वक्त था जब इस तरह के फोन्स काफी ट्रेंड में हुआ करते थे. फिलहाल Flip स्मार्टफोन्स का ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में कंपनी ने उन लोगों को टार्गेट किया है, जो बजट ऑप्शन में फ्लिप फोन चाहते हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

itel Flip One फ्लिप डिजाइन के साथ आता है. इसके बैक साइड में लेदर टेक्स्चर का इस्तेमाल किया गया है, जबकि फ्रंट में ग्लास कीपैड मिलता है. इस अफोर्डेबल फोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. फोन में 2.4-inch का डिस्प्ले मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Itel Pad One हुआ लॉन्च, कम कीमत में iPad जैसा डिजाइन और 6000mAh बैटरी, जानिए फीचर्स

इसमें King Voice का फीचर मिलता है, जो फोन का वॉयस असिस्टेंट है. डिवाइस ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आता है. यानी आप इस फोन से अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं और कॉलिंग कर सकते हैं. ये डिवाइस 13 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है. 

itel Flip One में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. फोन में सिंगल VGA कैमरा दिया गया है. इसमें FM Radio भी मिलता है. फीचर फोन में 1200mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में ये डिवाइस 7 दिनों तक चल सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement