scorecardresearch
 

12GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ मिड रेंज स्मार्टफोन iQOO Z5, कीमत-फीचर्स

iQOO Z5 Launch: भारत में मिड रेंज सेग्मेंट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में 12GB रैम दिया गया है. इसके दो वेरिएंट पेश किए गए हैं.

Advertisement
X
iQOO Z5
iQOO Z5
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iQOO Z5 भारत में लॉन्च, टॉप वेरिएंट में 12GB रैम
  • iQOO Z5 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

iQOO Z5 भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 23,990 रुपये रखी गई है. चीनी स्मार्टफोन वीवो के तहत आने वाली इस कंपनी ने चीन में इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया था. 

iQOO Z5 में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. भारत में अब ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं. 

iQOO Z5 के बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 26,990 रुपये है. 

iQOO Z5 को ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से दो कलर वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं. आज यानी 27 सितंबर से ही इसकी बिक्री शुरू है. 

iQOO Z5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. टैच सैंपलिंग रेट 240Hz का है. 

iQOO Z5 में Android 11 बेस्ड FunTouch OS 12 का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट मिलेगा. 

Advertisement

iQOO Z5 में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

iQOO Z5 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.  इस स्मार्टफोन में हेडफोन जैक भी दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि बेहतर ऑडियो के लिए इस फोन में डुअल स्पपीकर दिए गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement