iQOO भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम iQOO Neo 10 होगा. अब कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है, जो भारत में 26 मई को लॉन्च होगा. यह एक पावरफुल होगा, जिसमें कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं.
iQOO के इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 chip के साथ Q1 Supercomputing चिपसेट का यूज किया जा सकता है. इससे यूजर्स को बेहतर परफोर्मेंस मिलेगी.
ये होगा खास गेमिंग फोन
iQOO के मुताबिक, यह अपने सेगमेंट का इकलौता गेमिंग स्मार्टफोन होगा, जिसमें 144fps का सपोर्ट मिलेगा. यहां यूजर्स को इफेक्टिव प्राइस देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में गिरावट, Vivo ने मारी बाजी, Xiaomi इस पॉजिशन पर पहुंचा
iQOO Neo 10 में मिलेगा कूलिंग सॉल्यूशन
iQOO Neo 10 में 7000sq. mm cooling सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया जाएगा और इसमें 8.1 mm की थिकनेस बॉडी मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यह हैंडसेट iQOO Z10 Turbo Pro का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है.
iQOO Z10 Turbo Pro के फीचर्स
iQOO Z10 Turbo Pro में 7,000mAh की बैटरी के साथ 120W का फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकता है. बताते चलें कि iQOO Neo 10 में LPDDR5X RAM को दिया जा सकता है. इसमें यूजर्स को UFS 4.1 स्टोरेज देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन की सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी
iQOO Neo 10 की ये हो सकती है कीमत
iQOO Neo 10 की कीमत को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लीक्स रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह हैंडसेट 30-35 हजार रुपये के बीच में सेल किया जा सकता है.