scorecardresearch
 

Instagram ला रहा नया फीचर, एक पोस्ट में दोस्त भी शामिल कर पाएंगे फोटो, क्या खुल जाएगी पोल?

Instagram एक नया फीचर ला रही है, जिसकी मदद से किसी एक पोस्ट पर फ्रेंड्स और फॉलोवर भी फोटो या वीडियो शामिल कर सकेंगे. यह उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो एक ग्रुप ट्रिप में जाते हैं, सभी फोटो पोस्ट नहीं कर पाते हैं. अगर किसी और ने अच्छी फोटो या वीडियो बनाया है, उसे भी किसी दूसरे व्यक्ति के पोस्ट में शामिल किया जा सकेगा.

Advertisement
X
Instagram पर आ रहा नया फीचर.
Instagram पर आ रहा नया फीचर.

Instagram प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स की टेस्टिंग हो रही हैं, जिनमें से कुछ फीचर को जल्द ही पेश किया जा सकता है. प्लेटफॉर्म हेड के मुताबिक, कंपनी आम यूजर्स के लिए कुछ जनरल फीचर्स पर काम कर रही है. अपकमिंग फीचर्स की मदद से एक पोस्ट में फ्रेंड्स और फॉलोवर भी पोस्ट या वीडियो पोस्ट कर सकेंगे.  

इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी  ने इंस्टाग्राम चैनल पर पोस्ट करके कहा, हम एक नए फीचर पर टेस्टिंग शुरू करने जा रहे हैं, जिसकी मदद से एक व्यक्ति के फीड पोस्ट पर फ्रेंड्स और फॉलोवर भी फोटो या वीडियो पोस्ट कर सकेंगे.पोस्टिंग से पहले यूजर्स को पोस्ट में एक ऑप्शन करना होगा कि फॉलोवर या फ्रेंड्स पोस्ट या वीडियो पोस्ट ऐड कर सकें. 

हर बार पोस्ट को करना होगा अप्रूवल 

अगर आपको चिंता है कि यह आपकी प्राइवसी को नुकसान पहुंचा सकता है, या फिर आपकी ट्रिप की पर्सनल एक्टिविटी को उजागर कर सकता तो आपको बता दें कि फोटो या वीडियो को अप्रूवल देना होगा. 

ये भी पढ़ेंः Instagram Threads की धूम, लॉन्च होते ही मिले 10 मिलियन यूजर्स, इन 10 सवालों में जानिए सब कुछ

पोस्ट में फोटो या वीडियो शामिल करने का प्रोसेस सिंपल है, लेकिन यह ऑटोमैटिक काम नहीं करेगा. इसके लिए पोस्ट एडमिन की अप्रूवल की जरूरत होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स को हर एक फोटो और वीडियो में अप्रूवल की जरूरत होगी. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर कहां मिलेगा बटन ?

एडम मोसेरी द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, ओरिजनल पोस्ट में यूजर्स को Add to Post का ऑप्शन मिलेगा, जो बॉटम लेफ्ट साइड पर मौजूद होगा. 

ये भी पढ़ेंः Instagram ला रहा AI चैटबॉट का फीचर, यूजर्स कर सकेंगे कई तरह की बातें

क्या होगा फायदा 

इंस्टाग्राम के इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा, जो कई बार वैकेशन या फिर दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर जाते हैं. इस दौरान ग्रुप में कई लोग अलग-अलग पिक्चर क्लिक करते हैं.

ऐसे में अगर किसी एक व्यक्ति ने उस ट्रिप की फोटो और वीडियो पोस्ट की हैं, तो उस ट्रिप में गया दूसरा व्यक्ति भी अपने फोन से क्लिक की गई फोटो या वीडियो को शामिल कर सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement