scorecardresearch
 

सोशल मीडिया चलाना पड़ा महंगा, फर्जी दिल्ली पुलिसवालों की एंट्री, ऐसे खाली किया बैंक खाता

हरियाणा के एक शख्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ऑर्डर करना महंगा पड़ गया और उसके बैंक खाते से 2.20 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. साइबर ठगी की शुरुआत सोशल मीडिया पर नजर आने वाले एक विज्ञापन से हुई है. इसके बाद फेक दिल्ली पुलिस की एंट्री होती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर ठगी को दिया अंजाम. (Photo: AI Genrated)
सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर ठगी को दिया अंजाम. (Photo: AI Genrated)

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां एक शख्स को मोबाइस से दवा ऑर्डर करना भारी पड़ गया. साइबर ठगी के इस केस में विक्टिम को डराया, धमकाया और बैंक खाते से रुपये उड़ा लिए. हालांकि अभी पुलिस ने दिल्ली से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

हरियाणा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने फेक दिल्ली पुलिसवाले बनकर एक शख्स के साथ साइबर ठगी की है. ये जानकारी पुलिस ने सोमवार को शेयर की है. 

पुलिस ने बताया, 4 अक्टूबर को मिली कंप्लेंट 

हरियाणा पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुरेंदर सिंह ने बताया है कि 4 अक्तूबर को साइबर पुलिस स्टेशन में एक कंप्लेंट रिसीव हुई. ये कंप्लेंट नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP) की तरफ से शेयर की गई और इसमें 2.20 लाख रुपये की ठगी की जानकारी दी गई. 

ऑनलाइन देखा विज्ञापन

शिकायतकर्ता ने बताया है कि सोशल मीडिया पर उन्होंने एक विज्ञापन देखा. उन्होंने उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया और फिर वापस भी कर दिया. इस दौरान सब कुछ ठीक चल रहा था. 

यह भी पढ़ें: Cyber fraud : ऑफिस के खाते से उड़ाए 1.08 करोड़, फिर खुद हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार

Advertisement

9 सितंबर को आया था कॉल 

इसके बाद 9 सितंबर को अनजान नंबर से एक कॉल आती है. कॉल करने वाला शख्स खुद को दिल्ली पुलिस का ऑफिसर  बताता है. वह आरोप लगाता है कि विक्टिम दवा को लेकर गलत जानकारी फैला रहा है. 

विक्टिम के खाते से उड़ाए 2.20 लाख रुपये 

कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि डॉक्टर ने उसके खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई है. इसके बाद विक्टिम घबरा गए. फिर विक्टिम के साथ 2.20 लाख रुपये की ठगी हुई है, जो उन्होंने गूगल पे के जरिए ट्रांसफर कर दिए. 

दिल्ली के तीन लोगों को गिरफ्तार किया 

पुलिस ने कंप्लेंट पर जांच शुरू की. इसके बाद टेक्निकल इनवेस्टीगेशन और बैंक अकाउंट की इंफोर्मेशन के आधार पर जांच शुरू की. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. 

यह भी पढ़ें: Google की बड़ी तैयारी, Cyber fraud से बचाएगा ये फीचर, फोन पर ऐसे करेगा काम

तीन के स्मार्टफोन भी जब्त किए हैं

आरोपियों की पहचान गगनपाल, सतेंदर, और योगेशन के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया बताया कि योगेश ने शिकायतकर्ता को कॉल किया था और खुद को दिल्ली पुलिस ऑफिसर बताया. इसके बाद गगनपाल और सतेंदर ने अपने बैंक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए. पुलिस ने तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement