स्मार्टफोन से लेकर घर तक, सभी जगह बिजली की जरूरत होती है. घर पर बिजली जाने के बाद अंधेरा ना हो और जरूरी डिवाइस चलते रहें, उसके लिए बहुत से लोग इनवर्टर आदि रखते हैं. मोबाइल के लिए भी पावर बैंक रखते हैं. आज हम आपको एक खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इमरजेंसी पावर बैकअप का सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
दरअसल,लास वेगास में चल रहे टेक इवेंट CES 2024 के दौरान एक खास प्रोडक्ट को पेश किया है. इस प्रोडक्ट का नाम Delta Pro Ultra है, जिसे EcoFlow नाम की कंपनी ने पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे ज्यादा पावरफुल स्मार्ट हाइब्रिड होल-हाउस बैटरी जनरेटर और बैकअप सिस्टम है. इसे चार्ज करने के लिए सोलर पावर और गैस का भी यूज़ किया जा सकता है, जिसके लिए एक्स्ट्रा डिवाइस को अटैच करना पड़ेगा. इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
यह एक पोर्टेबल बैकअप सिस्टम है, जिसे घर में या फिर घर के बाहर आसानी से यूज़ किया जा सकता है. एक EcoFlow Delta Pro Ultra यूनिट में 6kWh की पावर कैपिसिटी होती है, जो 7200W output जनरेट कर सकता है. इससे यह पूरे एक घर को पावर दे सकता है.
ये भी पढ़ेंः Hyundai ने पेश की इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी eVTOL, क्या खत्म हो जाएगी हेलीकॉप्टर की जरूरत?
EcoFlow Delta Pro Ultra में घर में पहले से लगे सोलर पैनल सेटअप को भी लगा सकते हैं. वैसे तो इसमें 6.8kW पावर इनपुट ले सकते हैं. बैकअप बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा पैक लगाने होंगे, जिसके बाद कैपिसिटी को 90kWH तक बढ़ाया जा सकता है. इतनी पावर से एक घर के होम अप्लाइसेंस को 1 महीने तक चलाया जा सकता है.
कंपनी ने बताया कि यह पावर बैकअक प्रोडक्ट किसी इमरजेंसी के दौरान बहुत ही यूजफुल साबित हो सकता है. दरअसल, दुनिया में कई इलाके ऐसे हैं, जहां अक्सर प्राकृतिक आपदा की वजह से बत्ती गुल हो जाती है, उन इलाकों के लिए यह काफी यूजफुल साबित होगी.
ये भी पढ़ेंः CES 2024: Infinix ने पेश किया रंग बदलने वाला फोन, हवा में कर सकेंगे चार्ज, जानिए डिटेल्स
EcoFlow Delta Pro Ultra inverter and battery kit की कीमत 4,999 अमेरिकी डॉलर है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो वह करीब 4,14,841 रुपये होगी. स्मार्ट होम पैनल 2 के लिए 1,599 अमेरिकी डॉलर खर्च करने होंगे.