हाँ ना, हाँ ना के बाद Elon Musk आख़िरकार Twitter को खरीदने के लिए राज़ी हो गए है. लेकिन इसी के साथ Twitter के लिए एक बुरी खबर भी सामने आयी है. The Washington post की एक रिपोर्ट के अनुसार Elon Musk ने अपने संभावित इन्वेस्टर्स से कहा है कि वो इस डील के बाद Twitter के 75% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देंगे. हालांकि, फिलहाल Twitter ने ऐसे किसी भी फैसले की बात को नकारा है और Musk ने भी इस रिपोर्ट पर कोई कमेंट नहीं किया है. तो इस फैसले के पीछे Elon मस्क की सोच क्या है, और क्या ऐसा कोई फैसला लेना Twitter या Musk के लिए संभव होगा, सुनिए "The Big Tech Story" में.
Asus ने Zenbook 17 OLED Fold लैपटॉप India में लांच किया. दुनिया की पहली 17.3 इंच की फोल्डेबल OLED स्क्रीन वाला ये लैपटॉप 10 नवंबर से भारत में उपलब्ध हो जायेगा. Motorola ने e22s Android फ़ोन India में लांच किया है. 8999 रुपये की कीमत वाले इस फ़ोन में 90 Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन दी गयी है. Vivo ने India में Technology Day 2022 अपना पहला Foldable स्मार्टफोन Vivo X Fold लांच कोय है. इन तीनो डिवाइस की ख़ासियत और फर्स्ट हैंड यूजर एक्सपीरियन्स कैसा है, सुनिए "Our Devices" में.
GrowthX के फाउंडर है अभिषेक पाटिल. उन्होंने अपने लिंक्ड इन पेज पर एक पोस्ट किया कि UPI ट्रांसेक्शन टॉफ़ी बिज़नेस को ख़त्म कर रहे है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि सारे बड़े ब्रांड्स जैसे की Mondelez, Mars, Nestle, Perfetti Van Melle, Parle & ITC ने 2020 से अपनी कमाई में गिरावट दिखाई है. साथ ही, उनका कहना है कि पहले दुकानदार छुट्टे की जगह ग्राहकों को टॉफ़ी दे दिया करते थे लेकिन UPI आने के बाद वो ऐसा नहीं कर पाते है. लेकिन क्या सही में ऐसा होता है. क्या सिर्फ छुट्टे की वजह से ही टॉफ़ी का बिज़नेस चल रहा था? ऐसे ही सवालों के जवाब सुनिए "Absurd News" में