Amazfit भारत में इस महीने तीन नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि GTR 2, Amazfit GTS 2 और Amazfit GTS 2 mini को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा.
Amazfit GTR 2 और Amazfit GTS 2 की ग्लोबल लॉन्चिंग पहले ही की जा चुकी है. वहीं, Amazfit GTS 2 mini को चीन में कुछ दिनों पहले ही पेश किया गया है.
एक हालिया ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कंफर्म किया है कि GTR 2 को भारत में 17 दिसंबर, 2020 को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही GTR 2 के बाद Amazfit GTS 2 और GTS 2 mini की भी लॉन्चिंग की जाएगी.
Amazfit GT 2 सीरीज की वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्लीप क्वालिटी मॉनिटरिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. Amazfit GT 2 सीरीज को खास तौर पर हेल्थ और फिटनेस मैनेजमेंट के लिहाज से बनाया गया है.
साथ ही इन वॉच में म्यूजिक स्टोरेज, ब्लूटूथ कॉल फंक्शन और रोटेबल स्क्रीन जैसे फंक्शन भी मिलेंगे. Amazfit GT 2 सीरीज को कुछ जगहों पर लॉन्च भी किया जा चुका है. ऐसे में आप कीमत का भी एक आइडिया ले सकते हैं.
Amazfit GTR 2 और Amazfit GTS 2 की कीमत USD 179 (लगभग 13,200 रुपये) रखी गई थी. वहीं, Amazfit GTS 2 mini को चीन में CNY 699 (लगभग 7,800 रुपये) में पेश किया गया था.