Oppo ने भारत में हाल ही में दो नए स्मार्टफोन्स - Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ 5G लॉन्च किए हैं. इनकी बिक्री आज से भारत में शुरू हो चुकी है.
इन स्मार्टफोन्स को ऐमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट सहित दूसरे ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटलेर्स से खरीदा जा सकता है. एचडीएफसी बैंक कस्टमर्स को 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंड दिया जा रहा है.
Oppo F19 Pro की कीमत 21,490 रुपये रखी गई है. इस कीमत पर आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 23,490 रुपये है.
Oppo F19 Pro+ 5G भारत में 25,990 रुपये में उपलब्ध है. 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. ये स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स
इन दोनों स्मार्टफोन्स में 6.43 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है. फ्रंट में Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz ही है. F19 Pro में MediaTek Helio P95 प्रोसेसर दिया गया है.
इन स्मार्टफोन्स में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. Oppo F19 Pro + 5G में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है.
Oppo F19 Pro में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है. 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.
Oppo F19 Pro+ में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जबकि Oppo F19 Pro में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. दोनों स्मार्टफोन्स में Android 11 बेस्ड ओपो का कस्टम यूजर इंटरफेस दिया गया है.