हम Google Nexus 4 और Optimus G Pro का इंतजार कर ही रहे थे कि LG ने भारत में Optimus G को लॉन्च करने का फैसला कर लिया. LG Optimus G की कीमत 34,500 रुपये है और इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर और 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. इस फोन में कॉर्निंग के गोरिल्ला ग्लास 2 (स्क्रैच और डैमेज से बचाने वाले ग्लाज का और भी बेहतर वर्जन) का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह एक मजबूत और स्क्रैच रजिस्टेंट वाला फोन बन जाता है.
Optimus G के कुछ खास फीचर्स:
1. 145 ग्राम वजन वाले इस फोन की स्क्रीन 4.7 इंच की है. डिस्प्ले स्क्रीन का पिक्सल रिजॉल्यूशन 1280x768 pixel है. Optimus G का ये ब्राइट डिस्प्ले काफी इम्प्रेस करने वाला है और इसमें पढ़ना काफी आसान है. इसके साथ ही इसमें वीडियो देखने का अनुभव भी शानदार है.
2. यह Android Jelly Bean पर काम करता है.
3. यह अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में ज्यादा फास्ट है. दरअसल इसमें क्वालकोम के Snapdragon S4 quad-core का इस्तेमाल किया गया है.
4. Optimus G में आप एक बार में कई एप्स इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. हालांकि, इसका कैमरा ज्यादा खास नहीं है. इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो दिन की रोशनी में तो अच्छा काम करता है लेकिन भीतर या हल्की रोशनी में ये तस्वीरें बहुत अच्छी नहीं खींच पाता है.
6. औसत इस्तेमाल करने पर इसकी 2,100mAh वाली बैटरी पूरा एक दिन चल जाती है.