हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ने एक वर्चुअल क्लासरूम प्रोजेक्ट एचबीएक्स लाइव की शुरूआत की है जिसका मकसद कैंपस के क्लास को उनलोगों तक पहुंचाना जो वहां मौजूद नहीं हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत लाइव क्लासरूम दुनिया भर में ऑनलाइन किया जा सकेगा.
हार्वर्ड का यह क्लासरूम रियल और इंटरैक्टिव यानि क्लास को इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लाइव देखा जा सकता है और क्लास के प्रोफेसर और छात्रों के बीच सवाल जवाब भी हो सकता है. इस लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दुनिया भर में कहीं से छात्र हिस्सा ले सकते हैं.
एक लाइव फीड में एक बार में 60 छात्र प्रोफेसर से सवाल जवाब और एक दूसरे बातचीत कर सकेंगे. हार्वर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक हार्वर्ड द्वारा शुरू की गई यह सुविधा ऑनलाइन शिक्षा में नए आयाम जोड़ेगा.