scorecardresearch
 

आरोग्य सेतु ऐप में यूजर डेटा सेफ, हैकर के दावे पर सरकार ने दी सफाई

फ्रेंच हैकर द्वारा आरोग्य सेतु ऐप में सिक्योरिटी की दिक्कत होने का दावा किए जाने के बाद इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement
X
हैकर के दावे पर आरोग्य सेतु की आई प्रतिक्रिया
हैकर के दावे पर आरोग्य सेतु की आई प्रतिक्रिया

फ्रेंच हैकर Robert Baptiste ने बीती रात ट्वीट कर कहा था कि भारत के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप में सिक्योरिटी की दिक्कत है. हालांकि, हैकर ने इस दिक्कत के बारे में नहीं बताया था. अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोग्य सेतु ने एक स्टेटमेंट जारी कर साफ किया है कि ऐप कैसे लोकेशन और यूजर इंफॉर्मेशन कलेक्ट करता है.

स्टेटमेंट में कहा गया है कि, किसी भी यूजर की कोई भी व्यक्तिगत जानकारी खतरे में नहीं है. ऐप मेकर्स ने आरोग्य सेतु की प्राइवेसी पॉलिसी को भी दोहराया, जो ऐप में ही मौजूद है. ये ऐप यूजर लोकेशन को कलेक्ट करता है और इसे सर्वर में स्टोर करता है. दावे के मुताबिक इसे सिक्योर, एनक्रिप्टेड और एनोनिमस तरीके से रखा जाता है.

ये भी पढ़ें: Aarogya Setu ऐप में मिली खामी, 9 करोड़ यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में, फ्रेंच हैकर का दावा

Advertisement

आरोग्य सेतु द्वारा स्टेटमेंट दिए जाने के बाद हैकर ने भी प्रतिक्रिया दी और इशारा किया है कि आज कुछ जानकारियों का खुलासा करेगा.

आरोग्य सेतु को भारत में लॉकडाउन शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद लॉन्च किया गया था. ये सरकार की आधिकारिक Covid-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप है, जिसे नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा डेवलप किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक लॉन्च के बाद से अब तक इसके 90 मिलियन यूजर्स हो गए हैं. कुछ एक्सपर्ट्स ने यूजर डेटा और लोकेशन कलेक्शन को लेकर इसकी आलोचना भी की है.

आपको बता दें सरकार ने सभी निजी और सरकारी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य कर दिया है.

Advertisement
Advertisement