कोरोना वायरस के संकट के दौरान आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दे चुके हैं. अभी तक लगभग दो करोड़ लोग आरोग्य सेतु ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके हैं. केंद्र सरकार ने भी आदेश जारी कर सभी प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए इस ऐप को डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है.
यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए हम यह जान सकते हैं कि हमारे आसपास कौन और कितने लोग कोरोना संक्रमित हैं.
आरोग्य सेतु ऐप में अगर ग्रीन जोन दिखाता है, तो इसका मतलब आप सुरक्षित जगह पर हैं और अगर पीला जोन दिखाता है, तो इसका मतलब आप के आस पास कोई न कोई कोरोना संक्रमित शख्स है. लोगों का कहना है कि जब भी वो घर के बाहर निकलते हैं, तो आरोग्य सेतु ऐप से जानकारी ले लेते हैं कि उनके आसपास कोई कोरोना संक्रमित शख्स तो नहीं है.
शाहदरा के रहने वाले राहुल भारद्वाज कहते हैं कि जैसे ही उन्हें आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जानकारी मिली, उन्होंने इसको डाउनलोड कर लिया और वो रोजाना इसे चेक करते रहते हैं. इसमें अगर कोई शख्स आसपास आता है, तो बीप की आवाज भी आती है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
आरोग्य सेतु ऐप हिंदी और अंग्रेजी सहित 11 भाषाओं में उपलब्ध है और इसमें हम अपने आसपास के 10 किलोमीटर तक के एरिया की जानकारी ले सकते हैं. इसको प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए मोबाइल में लोकेशन ब्लूटूथ और डाटा होना जरूरी है. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर पर इसे रजिस्टर करना होता है. कोरोना संक्रमण के दौरान आरोग्य सेतु ऐप एक तरह से बॉडीगार्ड का काम कर रहा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं, भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. अब तक कोरोना वायरस के 37 हजार 775 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1223 लोगों की मौत हो चुकी है. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है, जो 17 मई तक चलेगा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें