scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK

लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 1/14
Hyundai की नई सैंट्रो भारत में भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीच नई सैंट्रो डीलर्स तक पहुंचनी भी शुरू हो गई है. नई सैंट्रो को भारत में 23 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि लॉन्च से पहले अब नई सैंट्रो के इंटीरियर समेत एक्सटीरियर की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक में सामने आईं हैं.
लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 2/14
आपको बता दें एक्सटीरियर की आधिकारिक तस्वीरें कंपनी ने खुद ही जारी की थीं. लेकिन इंटीरियर की आधिकारिक तस्वीरें लॉन्च के दौरान ही सामने आएंगी. इंटीरियर की जो तस्वीर ऑलाइन लीक हुई है वो Asta ट्रिम की है. टॉप-स्पेसिफिकेशन्स वाले Asta ट्रिम में फुल-साइज व्हील कवर्स दिए गए हैं क्योंकि ह्यूंडई की ओर से नई सैंट्रो में अलॉय व्हील्स नहीं दिए जा रहे हैं.
लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 3/14
साथ ही Hyundai ने भारतीय बाजार के लिए अपनी नई सैंट्रो की ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत पहले ही कर दी है. इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू की गई है. बुकिंग के लिए इच्छुक ग्राहकों को 11,100 रुपये का भुगतान करना होगा.
Advertisement
लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 4/14
इंटीरियर से पहले नई सैंट्रो के सारे वेरिएंट की कीमतें भी लीक हुई हैं. GaadiWaadi डॉट कॉम को डीलर्स के जरिए नई कार के सारे वेरिएंट्स की कीमतें मालूम चली है. प्राइस लिस्ट की एक फोटो भी लीक हुई है, जिसमें सारे वेरिएंट्स की कीमतें नजर आई थी. हालांकि 'आज तक' इन कीमतों की पुष्टि नहीं करता है. लॉन्चिंग के बाद कीमतों में बदलाव भी संभव है.

लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 5/14
नई Hyundai Santro को पांच ट्रिम- Dlite, Era, Magna, Sportz और Asta में पेश किया जाएगा. बेस Dlite मॉडल की कीमत 3.87 लाख रुपये रखी गई है. वहीं Asta वेरिएंट की कीमत 5.29 लाख रुपये तक होगी. ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमतें हैं. नई सैंट्रो CNG फ्यूल ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी.
लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 6/14
सारे वेरिएंट और उनकी कीमतें:

DLite - 3,87,627 रुपये

Era -   4,12,156 रुपये

Magna - 4,40,457 रुपये

Magna AMT - 4,97,061 रुपये

Sportz - 4,78,193 रुपये
लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 7/14
Sportz AMT- 5,20,646 रुपये

Asta- 5,29,137 रुपये  

Magna CNG - 5,00,835 रुपये

Sportz CNG - 5,38,571 रुपये
लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 8/14
आपको बता दें Hyundai ने भारतीय बाजार के लिए अपनी नई सैंट्रो की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू की गई है. बुकिंग के लिए इच्छुक ग्राहकों को 11,100 रुपये का भुगतान करना होगा.
लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 9/14
Hyundai की नई Santro में 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68bhp का पावर 99Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Advertisement
लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 10/14
पहली बार Santro में AMT गियरबॉक्स भी आएगा. हालांकि Santro AMT केवल Magna और Sportz ट्रिम में उपलब्ध होगी.
लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 11/14
Hyundai ने नई सैंट्रो कार को मॉडर्न स्टाइल वाला बनाया है. इसकी लंबाई 3610 mm है और व्हीलबेस को भी पहले से बेहतर बनाया गया है. पुरानी Santro की तुलना में नई कार की लंबाई 45 mm ज्यादा है. ग्राहकों को बुकिंग अकाउंट के तौर पर 11,100 रुपये का भुगतान करना होगा. पहले 50,000 ग्राहकों को इसका लाभ होगा.
लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 12/14
Hyundai India ने इस कार में नई टेक्नोलॉजी को दिया है. इसमें सेगमेंट-फर्स्ट 6.5 इंच टच स्क्रीन ऑडियो वीडियो सिस्टम दिया है.

लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 13/14
इस मल्टी-मीडिया सिस्टम में एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और वॉयस रिकॉग्निशन और मिररलिंक का सपोर्ट दिया गया है. इस कार के टॉप वेरिएंट में रिवर्स कैमरा भी दिया जाएगा.
लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro का इंटीरियर LEAK
  • 14/14
नई सैंट्रो में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर रियर में AC वेंट्स भी दिए गए हैं. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस कार में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर वाइपर, वाशर, डिफॉगर और सभी सीटों के लिए फिक्स्ड हेड रेस्ट दिया गया है.
Advertisement
Advertisement