इटैलियन बाइक मेकर और Ducati और इटैलियन रिटेल क्लॉदिंग कंपनी Diesel दोनों ने मिलकर एक पॉपुलर Diavel मोटरसाइकल का एक लिमिटेड एडिशन वर्जन लॉन्च किया है.
इसकी कीमत 19.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. दुनियाभर में केवल इसके 666 यूनिट्स बेचे जाएंगे.
शुरुआत में इस बाइक को दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बंगलुरु, पुणे और अहमदाबाद के डीलरशिप से खरीदा जा सकता है. इस लिमिटेड एडिशन बाइक में फैशन और स्पोर्ट दोनों का मेल है.
साथ ही इसे स्पेशल ऑर्डर पर ही मैनुफैक्चर किया जाएगा.
इसे जनवरी में मिलान मेन्स फैशन वीक फॉल 2017 में पेश किया गया था.
Ducati Diavel Diesel लिमिटेड एडिशन की डिलिवरी इस साल अगस्त से शुरू होगी.
इस लिमिटेड एडिशन को डुकाटी डिजाइन सेंटर और एंड्रिया डीजल के क्रिएटिव डायरेक्टर रोसो द्वारा संयुक्त रुप से डिजाइन किया गया है.
इस कलेक्शन में ग्राहकों को दो जीन्स, एक लेदर बाइकर जैकेट और दो टी-शर्ट भी दिया जाएगा.
इसका फ्यूल टैंक स्टेनलेस स्टील का बना हुआ है और इस पर वेल्डिंग साफ नजर आती है.
कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन बाइक में 1198cc का इंजन दिया है जो 162 HP का पिक पॉवर और 130.5 Nm पिक टॉर्क जेनेरेट करता है.