scorecardresearch
 

Mi Super Sale: Xiaomi के स्मार्टफोन पर 6,500 रु. तक की छूट

Xiami Mi Super Sale की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान Mi A2 और Poco F1 जैसे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने एक बार फिर से Mi Super Sale की शुरुआत कर दी है. कंपनी की वेबसाइट पर आप इस सेल के दौरान डिस्काउंट में प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. सेल की शुरुआत आज यानी 17 जून से शुरू हो रही है और यह 21 जून तक चलेगी.

Mi Super Sale के हाईलाईट्स के बारे में बात करें तो यहां तो Mi A2 और POCO F1 पर एक्स्चेंज ऑफर के तहत 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. Mi Super Sale में इन दो स्मार्टफोन्स के अलावा भी दूसरे स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है.

Redmi 6 – इस स्मार्टफोन को आप 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की असल कीमत कंपनी 10,499 रुपये बताती है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर प्रॉसेसर के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है. हालांकि अब इसका नया वेरिएंट Redmi 7 भी लॉन्च हो चुका है.

Advertisement

Redmi Y2 – हाल ही में Xiaomi ने Redmi Y3 भारत में लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि ये सिरीज सेल्फी स्मार्टफोन्स के लिए है. कंपनी Mi Super Sale में इस स्मार्टफोन को 7,999 रुपये में बेच रही है और इसकी की असल कीमत वेबसाइट पर 10,499 रुपये लिखी है.

Redmi 6 Pro – इस स्मार्टफोन पर 3500 रुपये की छूट देने का कंपनी दावा कर रही है. इस स्मार्टफोन को 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 625 ऑक्टाकोर प्रॉसेसर दिया गया है. 

Mi A2 – Android One पर चलने वाले इस स्मार्टफोन को आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

POCO F1 – ये कंपनी का हाई एंड स्मार्टफोन है जिसमें Qualcomm Snapdragon 845 प्रॉसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को आप Mi Super Sale के दौरान 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement