दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp भारत में Payment सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि अब तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है कि इसे लॉन्च किया कब जाएगा.
गौरतलब है कि WhatsApp के ग्लोबल हेड Will Cathcart इस हफ्ते भारत में हैं. इसी साल मार्च में उन्होंने WhatsApp के ग्लोबल हेड के तौर पर पद संभाला था. इसके बाद यह उनकी पहली इंडिया विजिट है. रिपोर्ट के मुताबिक वो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी के आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
इस दौरान Will Cathcart नीति आयोग के हेड अमिताभ कांत से भी मुलाकात करेंगे. दिल्ली में 25 जुलाई को एक इवेंट का आयोजन किया गया है जहां WhatsApp ग्लोबल हेड Will Cathcart और अमिताभ कांत WhatsApp को लेकर कुछ ऐलान कर सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि WhatsApp Pay को लेकर कंपनी कुछ नए प्लान बता सकती है.
Will Catchcart भारत दौरे के दौरान दिल्ली और मुंबई में छोटे और मीडियम बिजनेसमैन से मिलेंगे. ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक RBI और मिनिस्ट्री लीडर्स से मिलने के अलावा NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के अधिकारियों से भी मिलेंगे. इस दौरान डेटा लोकलाइजेशन को लेकर WhatsApp द्वारा उठाए गए कदम पर बातचीत की जा सकती है जो WhatsApp Pay इंडिया लॉन्च करने में एक अहम हिस्सा है.
WhatsApp की तरफ से अब तक ऐसा कोई स्टेटमेंट नहीं आया है और न ही मिनिस्ट्री की तरफ से कोई बयान आया है. न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक बयान में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि Cathcart डिजिटल इंडिया सपोर्ट करने को लेकर सरकारी अधिकारियों से बातचीत करेंगे.