ICC T20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को खेलते देखने की ख्वाहिश पूरी हो सकती है क्योंकि सेमीफाइनल खेलने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. T20 विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा का पूरा समीकरण बदल गया है. इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को लगने लगा है कि हम भी सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. हालांकि अब भी टीम इंडिया पायदान पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बाद चौथे स्थान पर हैं. ऐसे में सेमीफाइनल में जाने के लिए क्या करना होगा, जानने के लिए देखें ये वीडियो.