"/>  

"/>  

"/>
 

राष्ट्रमंडल खेल से पहले आतंकवादी कर सकते हैं हमला

पंजाब पुलिस ने आगाह किया है कि पाकिस्तान स्थित सिख आतंकवादी आईएसआई की मदद से नयी दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल से पहले विस्फोट कर सकते हैं. 

Advertisement
X

पंजाब पुलिस ने आगाह किया है कि पाकिस्तान स्थित सिख आतंकवादी आईएसआई की मदद से नयी दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल से पहले विस्फोट कर सकते हैं.

पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की ओर से हाल ही वरिष्ठ अधिकारियों को जारी परामर्श में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित सिख आतंकवादी नेताओं पर आईएसआई की ओर से राष्ट्रमंडल खेल से पहले विध्वंसक गतिविधियां करने का गहरा दबाव है.

परामर्श में कहा गया है, ‘‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स :केजेएफ: के प्रमुख रंजीत सिंह नीता समेत उग्रवादी नेता दिल्ली में अक्टूबर में होने वाले खेल से पहले बम हमले समेत कुछ आतंकवादी कार्रवाई करने की साजिश रच रहे हैं.’’

परामर्श में कहा गया है कि नीता के संपर्कों के माध्यम से करीब 15 किलोग्राम आरडीएक्स पाकिस्तान से भारत तस्करी कर लाया गया है. इसे तीन भागों में बांट दिया गया. राज्य में फिरोजपुर और राजपुरा में समेत कुछ स्थानों में बरामदगी के साथ ही आरडीएक्स का अधिकांश हिस्सा जब्त कर लिया गया है.

Advertisement

खुफिया विभाग के पास इस बात की पक्की जानकारी है कि जिन लोगों को आतंकी कार्रवाई का जिम्मा सौंपा गया, यदि वे लोग असफल हुए तो फिर नीता खुद ही भारत आएगा. परामर्श में कहा गया है, ‘‘विदेशों में बैठे कुछ आतंकवादी चार सिख आतंकवादियों को नापाक साजिशों के लिए भारत भेजने को बेताब हैं.’’ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह सजग कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement