जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से अपने को लश्कर ए तैयबा का स्वयंभू कमांडर बताने वाले के पास से पुलिस ने भारतीय मतदाता पहचान पत्र बरामद किया है.
किश्तवाड़ के पुलिस अधीक्षक डा. हसीब मुगल ने बताया ‘‘ हमने गिरफ्तार लश्कर ए तैयबा के कमांडर के पास से भारतीय मतदाता पहचान पत्र को बरामद किया है जिसे तहसीलदार ने जारी किया हुआ है. यह अपने आप को लश्कर का कमांडर बताता है.’
पुलिस और सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को लश्कर ए तैयबा के एरिया कमांडर मो. शफी शाह उर्फ पठान को अनंतनाग के सीर गांव से किश्तवाड़ जिले के पटनाजी में चल रहे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. यह सबसे वृद्व आतंकी बताया जाता है जिसने 1990 में आतंक के रास्ते को अपनाया था.
इस मामले में जांच शुरु कर दी गयी है कि आखिर कैसे इस आतंकवादी को भारतीय मतदाता पहचान पत्र जारी किया गया.