अमेरिका ने एक बार फिर दोहराया है कि पाकिस्तान के कबायली इलाकों में अब भी अल-कायदा के आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहे हैं. हालांकि ओबामा प्रशासन अब भी इस बात पर कायम है कि उसे पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद निरोध के क्षेत्र में पर्याप्त योगदान के सबूत मिल रहे हैं.
अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से दायर एक आरोपपत्र में कहा गया है कि न्यूयार्क की भूमिगत परिवहन प्रणाली में बम विस्फोट की साजिश पाकिस्तान के अल-कायदा नेतृत्व ने की थी. साजिश से जुड़े 11 पृष्ठ के आरोपपत्र में कहा गया है कि आरोपियों में से पांच को वजीरिस्तान में प्रशिक्षण मिला था. आरोपियों ने वर्ष 2008-09 के दौरान अल-कायदा से प्रशिक्षण लिया था.
अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि अल-कायदा नेतृत्व ने आरोपियों को हमले के लिए निर्देशित किया. दूसरी ओर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि अमेरिका को इस बात के पर्याप्त सबूत मिले हैं कि पाकिस्तान ‘आतंकवाद निरोध में उल्लेखनीय सहयोग’ कर रहा है.