scorecardresearch
 

शारापोवा का फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड प्रवेश से बढ़ेगा विवाद!

15 माह के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली शारापोवा ने अब तक तीन टूर्नामेंट खेले हैं.

Advertisement
X
मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा

मारिया शारापोवा को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड प्रवेश विवाद खड़ा कर सकता है. यह कहना है फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के निदेशक गाय फोरगेट का. 15 माह के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली शारापोवा ने अब तक तीन टूर्नामेंट खेले हैं.

मारिया शारापोवा को विंबल्डन क्वालिफाइंग में जगह मिली

28 मई से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में शारापोवा के प्रवेश को लेकर फैसला भारतीय समयानुसार मंगलवार रात 10.30 बजे फेसबुक पर जारी किया जाएगा. इस बारे में फोरगेट ने कहा, 'अगर आप खिलाड़ियों से बात करें, यह सच में विवादस्पद है. यह मायने नहीं रखता कि क्या होगा? लेकिन वाइल्ड कार्ड प्रवेश पर सवाल खड़े होंगे.'

उल्लेखनीय है कि लंबे समय के प्रतिबंध के बाद शारापोवा के टेनिस जगत में वापसी पर कई खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे. इसमें फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविक, इटली की रॉबर्टा विंसी और कनाडा की यूजिनी बुकार्ड का नाम शामिल है.

बुकार्ड ने शारापोवा को धोखेबाज करार दिया था, वहीं विंसी ने शारापोवा को स्टटगार्ट ओपन में मिले वाइल्ड कार्ड प्रवेश पर सवाल खड़े करते हुए इसे असम्मानजनक कहा था. शारापोवा ने कहा कि वह इन सबसे (आलोचनाओं-आपत्तियों से) कहीं ऊपर हैं और अपने भविष्य पर ध्यान दे रही हैं.

Advertisement
Advertisement