scorecardresearch
 

'...और सपना पूरा हो गया', ओलंपिक मेडल जीतने वालीं मनु भाकर ने आजतक से Exclusive बातचीत में क्या कहा

Olympic medalist Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. इसके बाद उन्होंने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत भी की है. . इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर किस तरह यह मेडल जीतने के बाद उनका सपना पूरा हो गया.

Advertisement
X
मनु भाकर (File Photo)
मनु भाकर (File Photo)

पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. मनु भाकर की जीत के साथ ही भारत का मेडल का खाता खुला है. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मनु ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है, निशानेबाजी में कोई भी मेडल जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

ओलंपिक में मनु के मेडल जीतने के बाद आज तक ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर किस तरह यह मेडल जीतने के बाद उनका सपना पूरा हो गया. मनु भाकर ने आजतक से कहा,'अब तक जितनी भी मेहनत की है, आज उसका फल मिला है. लंबे समय से मेरी चाहत थी कि मैं देश के लिए एक ओलंपिक मेडल जीतूं और वो सपना आज पूरा हो गया है.'

बातचीत के दौरान उन्होंने भगवत गीता का भी जिक्र किया. मनु ने कहा,'मुझे लगता है कि वर्तमान समय में भी भगवत गीता की काफी प्रासंगिकता बनी हुई हैं. कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि सदियों पुरानी चीज आज भी प्रासंगिक बनी हुई है. अगर आज भी गीता को ध्यान से पढ़ा जाए तो हम रोजमर्रा की जिंदगी में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.'

Advertisement

अच्छा नहीं रहा साल 2022: मनु

मनु भाकर ने कहा,'टोक्यो ओलंपिक मेरे लिए काफी निराशाजनक रहा था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या गलत किया और क्या नहीं करना चाहिए. 2022 का साल भी मेरे लिए ज्यादा अच्छा नहीं था. मैं अंदर से खुश नहीं थी. लेकिन जब 2023 में जसपाल सर के साथ प्रैक्टिस शुरू की तो उन्होंने मेरे धार्मिक पक्ष को भी बढ़ावा दिया और वहां से मुझे फायदा मिला.'

कराटे और बॉक्सिंग पर देंगी ध्यान

बातचीत के दौरान जब मनु भाकर से पूछा गया कि वह ओलंपिक के बाद क्या करना चाहेंगी, क्या उनके मन में ऐसी कोई इच्छा है कि ओलंपिक के बाद कहीं छुट्टी पर जाना है? इस पर मनु ने कहा कि ओलंपिक के बाद वह अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगी. वह पहले कराटे और बॉक्सिंग भी किया करती थीं, जिसकी अब उन्हें याद आती है.

मनु भाकर के नाम एक और रिकॉर्ड

पेरिस ओलंपिक 2024 शूटिंग प्रतियोगिता में 22 साल की मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं. मनु ने 2023 एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहने के बाद भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया था.

Advertisement

मनु भाकर ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हैं. वह गोल्ड कोस्ट 2018 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कॉमनवेल्थ गेम्स की चैम्पियन भी हैं, जहां उन्होंने CWG रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पदक जीता था. मनु भाकर ब्यूनस आयर्स 2018 में यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज और देश की पहली महिला एथलीट भी हैं. उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर टीम पिस्टल का खिताब जीता था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement