भारतीय निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के टस्कन में आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में दो बार के ओलंपिक चैंपियन माइकल डायमंड को पराजित कर पुरुष ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाल लिया.
इस 37 वर्षीय राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हासिल कर चुके निशानेबाज ने क्वालीफिकेशन और फाइनल में क्रमश: 121 और 13 का स्कोर हासिल किया, जिससे वह सोने का तमगा हासिल कर सके. दुनिया के पूर्व नंबर एक और विश्व चैंपियन भारतीय निशानेबाज ने डायमंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. डायमंड ने 1996 अटलांटा और 2009 सिडनी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था, इसके अलावा वह राष्ट्रमंडल खेलों में पांच स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
कल डायमंड ने क्वालीफिकेशन में 119 और फाइनल में नौ का स्कोर बनाया. मानवजीत ने सेमीफाइनल में 15 में से 14 अंक हासिल किए. इस भारतीय निशानेबाज ने चार साल पहले विश्व कप चरण जीता था. कांस्य पदक रूस के एलेक्सी एलीपोव के नाम रहा. क्वालीफिकेशन में 123 से शीर्ष स्कोर बनाने वाले आयरलैंड के डेरेक ब्रुनेट सेमीफाइनल में यह लय जारी नहीं रख सके.
मानवजीत ने जीत के बाद कहा कि इसमें दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज भाग ले रहे थे. माइकल डायमंड के खिलाफ मैच जीतना निश्िचत रूप से चुनौतीपूर्ण था लेकिन अंत में आपको निशाना लगाना होता है और फाइनल स्कोर ही मायने रखता है. उन्होंने कहा कि मैंने पूरी सर्दियों में इस पहले विश्व कप के लिए तैयारी की थी.