अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा कप्तान जेसन होल्डर की जगह लेंगे. ब्रेथवेट श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी संभालेंगे. दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन शुक्रवार को किया जाएगा.
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 21 मार्च से एंटीगा में खेला जाना है. ब्रेथवेट ने पहले भी होल्डर की गैरमौजूदगी में 7 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मिली 2-0 की सीरीज जीत भी शामिल है.
BREAKING NEWS: Cricket West Indies (CWI) has announced that Kraigg Brathwaite will replace Jason Holder as the West Indies Test Captain. #MenInMaroon #WIvSL
— Windies Cricket (@windiescricket) March 12, 2021
Read More⬇https://t.co/72ktG3mNF7 pic.twitter.com/dmfGsXctre
28 साल के ब्रेथवेट ने कहा कि वेस्टइंडीज की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. बोर्ड और चयनकर्ताओं ने मुझे टीम का नेतृत्व करने का अवसर दिया है, जिस कारण मैं बेहद खुश हूं. बांग्लादेश में हाल ही में टेस्ट सीरीज जीत एक शानदार उपलब्धि थी और मैं श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज की प्रतीक्षा कर रहा हूं. मेरा मानना है कि यह टीम भविष्य में अच्छा कर सकती है.
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, 'बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में ब्रेथवेट ने अपनी कप्तानी से हमें काफी प्रभावित किया. उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. उनकी कप्तानी में टीम ने लड़ने और सफलता प्राप्त करने का जज्बा दिखाया. खिलाड़ियों में जीत के लिए खेलने की भूख दिखाई दी.'
जेसन होल्डर को 2015 में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. होल्डर उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल रहे, जिन्होंने कोविड-19 के कारण बांग्लादेश का दौरा नहीं किया. टेस्ट में ऑलराउंडर्स की सूची में नंबर वन पर काबिज जेसन होल्डर ने 37 टेस्ट में वेस्टइंडीज की कप्तानी की. जिसमें विंडीज को 11 में जीत मिली और पांच मैच ड्रॉ रहे. साथ ही 21 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
CWI के निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, 'टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए जेसन को क्रिकेट बोर्ड की ओर से मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. हम सभी का मानना है कि आने वाले सालों में भी जेसन टेस्ट में वेस्टइंडीज के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.'