भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले साफ कर दिया कि रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कौन करेगा. उन्होंने गुरुवार को कहा कि रोहित शर्मा और केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में पारी की शुरुआत करेंगे.
कोहली ने साफ तौर पर कहा कि वॉशिंगटन सुंदर के अच्छा खेलने पर रविचंद्रन अश्विन के लिए सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं है.
भारत में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज से शुरू होगी. कप्तान ने टीम संयोजन को लेकर कुछ संकेत भी दिए.
उन्होंने कहा ,‘रोहित खेलते हैं तो केएल राहुल और रोहित पारी की शुरुआत करेंगे,’ इसके मायने हैं कि शिखर धवन के लिए टीम में जगह नहीं होगी.
️🗣️ "Very glad to have Bhuvi back."
— BCCI (@BCCI) March 11, 2021
Ahead of the @Paytm #INDvENG T20I series opener, #TeamIndia skipper @imVkohli speaks about @BhuviOfficial's return to the side 👍👍 pic.twitter.com/26DCpBbd90
कप्तान ने कहा, ‘रोहित आराम लेते हैं या राहुल को चोट वगैरह लग जाती है, तो शिखर तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे . लेकिन शुरुआती एकादश में रोहित और राहुल होंगे.’
शानदार फॉर्म में चल रहे अश्विन की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की संभावना के सवाल पर कोहली कुछ चिढ़ से गए. उन्होंने कहा, ‘वॉशिंगटन सुंदर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एक ही विधा के दो खिलाड़ी टीम में नहीं हो सकते. यानी सुंदर के बहुत ही खराब फॉर्म में रहने पर ही यह संभव होगा.’
कोहली ने कहा, ‘सवाल पूछते समय कुछ तर्क भी होना चाहिए. आप बताओ कि मैं अश्विन को कहां रखूं. टीम में उनके लिए कहां जगह बनती है. वॉशिंगटन पहले ही से टीम में है. सवाल पूछना आसान है, लेकिन पहले खुद भी उसका तर्क पता होना चाहिए.’
वरुण चक्रवर्ती को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं होगा. स्पिनर चक्रवर्ती पिछले कुछ अर्से से फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चुना गया था, लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने कंधे की चोट छिपाई थी.