scorecardresearch
 

डकार रैली: भारतीय राइडर संतोष की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, सिर में चोट!

भारत के जाने-माने मोटरसाइकिल रेसर सीएस संतोष को सऊदी अरब में चल रही डकार रैली के दौरान दुर्घटना का सामना करना पड़ा और उन्हें दवा देकर कोमा की स्थिति में रखा गया है.

Advertisement
X
Renowned Indian motorcycle racer CS Santosh (File)
Renowned Indian motorcycle racer CS Santosh (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संतोष को दवा देकर कोमा की स्थिति में रखा गया है
  • उन्हें एयर एंबुलेंस में रियाद के अस्पताल में ले जाया गया है
  • संतोष को डकार रैली 2021 के चौथे चरण में दुर्घटना का सामना करना पड़ा

भारत के जाने-माने मोटरसाइकिल रेसर सीएस संतोष को सऊदी अरब में चल रही डकार रैली के दौरान दुर्घटना का सामना करना पड़ा और उन्हें दवा देकर कोमा की स्थिति में रखा गया है. उन्हें एयर एंबुलेंस में रियाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुनिया की सबसे बड़ी रैलियों में से एक में हीरो मोटोस्पार्ट्स टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले 37 साल के संतोष की बाइक बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई और उन्हें 24 घंटे निरीक्षण में रखा गया है.

हीरो मोटोस्पोर्ट्स ने ट्वीट में कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना में संतोष को डकार रैली 2021 के चौथे चरण में गुरुवार को दुर्घटना का सामना करना पड़ा. उन्हें रियाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती आकलन में उनकी स्थिति स्थिर लग रही है. हमारे साथ मिलकर उनके जल्द उबरने की कामना कीजिए.’

संतोष के सिर में चोट लगने की आशंका है. खबरों के अनुसार जब डॉक्टरों की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची तो वह होश में थे, जिसके बाद उन्हें रियाद ले जाया गया.

देखें: आजतक LIVE TV 

यह दुर्घटना उसी चरण में हुई जिसमें पिछले साल टीम के राइडर पाउलो गोंजालवेज की डकार 2020 में हिस्सा लेते हुए दुर्घटना में मौत हो गई थी. गोंजालवेज की मौत के बाद टीम रैली से हट गई थी.

Advertisement

7वीं बार डकार रैली में हिस्सा ले रहे संतोष को चौथे चरण के लगभग 135 किमी के दौरान दुर्घटना का सामना करना पड़ा.

संतोष को 2013 में अबु धाबी डेजर्ट चैलेंज में भी दुर्घटना का सामना करना पड़ा था, जब उनकी सुजूकी एमएक्स450एक्स में लाग लगने से उनके गले के आसपास का हिस्सा जल गया था.

Advertisement
Advertisement