scorecardresearch
 
Advertisement

IPL-12: चेन्नई सुपर किंग्स का धमाकेदार आगाज, RCB को 7 विकेट से दी मात

aajtak.in | 23 मार्च 2019, 11:34 PM IST

Live Cricket Score, CSK vs RCB T20: Chennai vs Bangalore: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 12 का आगाज जीत के साथ किया है, CSK ने शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त देते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 12 में यह पहली जीत है.

11:03 PM (6 वर्ष पहले)

चेन्नई सुपर किंग्स का धमाकेदार आगाज, RCB को 7 विकेट से दी मात

Posted by :- Tarun Verma
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 12 का आगाज जीत के साथ किया है, CSK ने शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त देते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 12 में यह पहली जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई. RCB के लिए पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए जबकि बाकी सभी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों में हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने 3-3 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट हासिल किए. ब्रावो ने एक विकेट झटका. आईपीएल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब चेन्नई के स्पिनरों ने मैच में आठ विकेट लिए हैं. इससे पहले 2012 में डेक्कन चाजर्स के खिलाफ चेन्नई के स्पिनरों ने आठ विकेट झटके थे. इस आसान से लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने 17.4 ओवर में 3 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया और आसानी से जीत दर्ज की.

10:50 PM (6 वर्ष पहले)

15 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 63/3

Posted by :- Tarun Verma
15 ओवर के बाद: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 63 रन पर 3 विकेट है. रवींद्र जडेजा (3 रन) और केदार जाधव (10 रन) क्रीज पर हैं.

10:42 PM (6 वर्ष पहले)

13 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 52/2

Posted by :- Tarun Verma
13 ओवर के बाद: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 52 रन पर 2 विकेट है. अंबति रायडू (24 रन) और केदार जाधव (7 रन) क्रीज पर हैं.
10:28 PM (6 वर्ष पहले)

10 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 42/2

Posted by :- Tarun Verma
10 ओवर के बाद: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 42 रन पर 2 विकेट है. अंबति रायडू (19 रन) और केदार जाधव (2 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:53 PM (6 वर्ष पहले)

चेन्नई को पहला झटका

Posted by :- Tarun Verma
2.1  ओवर: आउट! शेन वॉटसन को युजवेंद्र चहल ने बोल्ड करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका दे दिया. शेन वॉटसन शून्य पर आउट हुए. चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 8/1. (युजवेंद्र चहल 1 विकेट)

9:23 PM (6 वर्ष पहले)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 70 रन पर ऑलआउट

Posted by :- Tarun Verma
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई. RCB के लिए पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए जबकि बाकी सभी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों में हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने 3-3 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट हासिल किए. ब्रावो ने एक विकेट झटका. आईपीएल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब चेन्नई के स्पिनरों ने मैच में आठ विकेट लिए हैं. इससे पहले 2012 में डेक्कन चाजर्स के खिलाफ चेन्नई के स्पिनरों ने आठ विकेट झटके थे.

9:08 PM (6 वर्ष पहले)

14 ओवर में RCB का स्कोर 59 रन पर 8 विकेट

Posted by :- Tarun Verma
14 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 59 रन पर 8 विकेट है. पार्थिव पटेल (20 रन) और उमेश यादव (0 रन) क्रीज पर हैं. (हरभजन सिंह 3 विकेट, इमरान ताहिर 3 विकेट, रवींद्र जडेजा 1 विकेट)

9:00 PM (6 वर्ष पहले)

12 ओवर में RCB 55 रन पर 7 विकेट

Posted by :- Tarun Verma
12 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 55 रन पर 7 विकेट है. पार्थिव पटेल (19 रन) और युजवेंद्र चहल (1 रन) क्रीज पर हैं. (हरभजन सिंह 3 विकेट, इमरान ताहिर 2 विकेट, रवींद्र जडेजा 1 विकेट)

8:54 PM (6 वर्ष पहले)

50 रन पर गिरे 6 विकेट

Posted by :- Tarun Verma
11 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 53 रन पर 6 विकेट है. पार्थिव पटेल (18 रन) और नवदीप सैनी (2 रन) क्रीज पर हैं. (हरभजन सिंह 3 विकेट, इमरान ताहिर 1 विकेट, रवींद्र जडेजा 1 विकेट)

Advertisement
8:45 PM (6 वर्ष पहले)

बेंगलुरु की खराब शुरुआत

Posted by :- Tarun Verma
बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही और टीम ने अपने 4 विकेट 39 रन पर ही गंवा दिए. 7.6  ओवर में शिमरोन हेटमेयर रन आउट हो गए. इसी के साथ ही बेंगलुरु को चौथा झटका लग गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 39/4. (हरभजन सिंह 3 विकेट)

8:38 PM (6 वर्ष पहले)

8वें ओवर में एबी डिविलियर्स आउट

Posted by :- Tarun Verma
7.2  ओवर: आउट! एबी डिविलियर्स को हरभजन सिंह ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीसरा झटका दे दिया. डिविलियर्स 9 रन पर आउट हुए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 38/3. (हरभजन सिंह 3 विकेट)

8:28 PM (6 वर्ष पहले)

छठे ओवर में मोइन अली आउट

Posted by :- Tarun Verma
5.2  ओवर: आउट! मोइन अली को हरभजन सिंह ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दूसरा झटका दे दिया. मोइन अली 9 रन पर आउट हुए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 28/2. (हरभजन सिंह 2 विकेट)

8:19 PM (6 वर्ष पहले)

चौथे ओवर में विराट कोहली आउट

Posted by :- Tarun Verma
3.3  ओवर: आउट! विराट कोहली को हरभजन सिंह ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला झटका दे दिया. विराट कोहली 6 रन पर आउट हुए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 16/1. (हरभजन सिंह 1 विकेट)

8:13 PM (6 वर्ष पहले)

3 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 15/0

Posted by :- Tarun Verma
3 ओवर के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 15 रन पर 0 विकेट है. विराट कोहली (6 रन) और पार्थिव पटेल (7 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:10 PM (6 वर्ष पहले)

2 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 12/0

Posted by :- Tarun Verma
2 ओवर के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 12 रन पर 0 विकेट है. विराट कोहली (4 रन) और पार्थिव पटेल (8 रन) क्रीज पर हैं.
8:09 PM (6 वर्ष पहले)

1 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 5/0

Posted by :- Tarun Verma
1 ओवर के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 5 रन पर 0 विकेट है. विराट कोहली (1 रन) और पार्थिव पटेल (4 रन) क्रीज पर हैं.

7:33 PM (6 वर्ष पहले)

CSK और RCB की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Tarun Verma

बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, शिवम दुबे, कोलिन डि ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी.

चेन्नई: महेंद्र सिह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), अंबति रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर.

7:28 PM (6 वर्ष पहले)

चेन्नई ने जीता टॉस, बेंगलुरु को दी पहले बैटिंग

Posted by :- Tarun Verma
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

7:07 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
6:35 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
6:15 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
6:11 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
6:10 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
6:10 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
5:27 PM (6 वर्ष पहले)

चेन्नई में सुपर किंग्स का बड़ा 'रिकॉर्ड'

Posted by :- Tarun Verma
चेन्नई सुपर किंग्स टीम आज अपने होम ग्राउंड पर चार वर्षों में महज दूसरी बार आईपीएल मुकाबला खेलने उतरेगी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में धोनी के सुपर किंग्स ने 22 अप्रैल 2013 से अब तक आईपीएल के 13 मैच खेले हैं और 12 में जीत हासिल करने का 'करिश्मा' किया है. 

5:26 PM (6 वर्ष पहले)

IPL-11 में छठे नंबर पर रही थी विराट की RCB

Posted by :- Tarun Verma
पिछले साल कोहली की कप्तानी वाली RCB टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही और पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर रही.

5:18 PM (6 वर्ष पहले)

पिछले साल की चैम्पियन टीम है धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स

Posted by :- Tarun Verma
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछली बार IPL-11 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर तीसरा आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.

5:16 PM (6 वर्ष पहले)

CSK और RCB के बीच IPL-12 का उद्घाटन मुकाबला

Posted by :- Tarun Verma
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल (IPL) सीजन 12 का उद्घाटन मुकाबला आज रात 8 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.
Advertisement
Advertisement