scorecardresearch
 

कनाडा: जूनियर आईस हॉकी टीम की बस दुर्घटनाग्रस्त, 14 मरे

कनाडा की जूनियर हॉकी टीम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 14 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सैस्केचवेन में हुई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

कनाडा की जूनियर हॉकी टीम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 14 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सैस्केचवेन में हुई.

'सीबीसी न्यूज' की रिपोर्ट से यह पता चला है कि यह बस सामान ढोने वाली एक गाड़ी (सेमी-ट्रेलर) बस से टकरा गई. दुर्घटना के दौरान बस में 28 लोग सवार थे.

तीन लोगों की हालत गंभीर

इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से तीन की हालत गंभीर है. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है कि दुर्घटना में मरने वाले लोग खिलाड़ी हैं या कोच ?

हमबोल्ट ब्रोंकोस टीम शामिल

सैस्केचवेन जूनियर हॉकी लीग की द निपाविन हॉक्स टीम ने कहा कि हमबोल्ट ब्रोंकोस टीम की बस इस दुर्घटना में शामिल है, जो निपाविन जा रही थी.

Advertisement

प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने ट्विटर के जरिए मरने वालों के प्रति अपनी सांत्वना जाहिर करते हुए कहा, मैं सोच भी नहीं सकता कि ये अभिभावक किस दुख से गुजर रहे होंगे. मेरा समर्थन उन सभी के साथ है, जो इस दुर्घटना से प्रभावित हुए हैं. आईस हाकी कनाडा का राष्ट्रीय खेल है और हॉकी कनाडा ने भी एक बयान जारी कर कहा कि इस खबर से वह काफी दुखी है.

Advertisement
Advertisement