टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में वाइफ अनुष्का के नाम की टीशर्ट पहनी थी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.
कोहली की इस सफेद रंग की टी-शर्ट पर लाल रंग का दिल का निशान बना हुआ हैं और इसके नीचे A बना हुआ है.
बता दें कि सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, बल्कि उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी उनके नाम की टी-शर्ट पहन चुकी हैं. अनुष्का शर्मा की भी एक तस्वीर विराट के जर्सी नंबर-18 और उनके नाम के साथ वायरल हो चुकी है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली हाल में ही भारत-इंग्लैंड के बीच समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ रहे थे. फिलहाल एशिया कप से उन्हें आराम दिया गया है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं और दोनों ही अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया में खुलकर करते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने अनुष्का की दी गई अंगूठी चूमकर उन्हें याद किया था. अब विराट ने अनुष्का शर्मा के नाम की टी-शर्ट पहन ली है.
इससे पहले मार्च में अनुष्का को विराट की वही टी-शर्ट पहने देखा गया, जिसे भारतीय कप्तान ने 2016 में पहना था. यह वही टी-शर्ट है, जिस पर लिखा था- 'स्टेट ऑफ माइंड.'