क्या था पूरा मामला?
टेस्ट सीरीज के दौरान बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए तो विकेट के पीछे खड़े टिम पेन ने उन्हें स्लेज किया. पेन ने कहा, "ODI सीरीज के लिए एमएस धोनी आ गए हैं. इस लड़के (पंत) को हरिकेंस (हॉबर्ट) की टीम में शामिल करना चाहिए. उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत है. इससे तुम्हारी (पंत) ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां बढ़ जाएंगी. हॉबर्ट खूबसूरत शहर है. इसे एक वॉटर फ्रंट अपार्टमेंट दिलाएंगे."
इसके बाद टिम पेन ने ऋषभ को कहा, 'क्या वह उनके बच्चे खिला सकते हैं, वह अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने जाएंगे. तो पीछे से तुम उनके बच्चों का ध्यान रख लेना.' टिम पेन के बेबीसिटर वाले कॉमेंट का पंत ने मैदान पर तो मौका आने पर कड़ा जवाब दिया था. लेकिन बाद में जब दोनों टीमों के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के न्योते पर उनके घर पर आयोजित एक खास कार्यक्रम में पहुंचे, तो यहां पंत ने पेन के बच्चे को गोद में लेकर फोटो खिंचाया था. इसके बाद पंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें टिम पेन की पत्नी और उनके दो बच्चे पंत संग फोटो खिंचा रहे हैं. इस तस्वीर में पंत पेन के बच्चे के बेबीसिटर बने नजर आए.