scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर

तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 1/16
रविवार 21 अगस्त 2016 को 17 दिन के बाद 31वें रियो ओलंपिका समापन हो गया. रियो में भारतीय एथलीट्स के दल से पीवी सिंधु ने एक रजत और जबकि साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता.
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 2/16
रियो ओलंपिक में भारत एक सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के साथ 67वें स्थान पर रहा.
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 3/16
31वें रियो ओलंपिका समापन समारोह रियो के माकारान स्टेडियम में संपन्न हुआ. इस खास मौके पर ब्राजील की संस्कृती देखने को मिली. स्टेडियम में 78,838 दर्शक मौजूद थे.संपन्न  समारोह में  साक्षी मलिक भारत की ध्वजवाहक बनीं.
Advertisement
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 4/16
दुनिया के सबसे तेज रनर उसेन बोल्ट का भी ये आखिरी ओलंपिक था. रेसिंग ट्रैक पर उन्होंने जबरदस्त दौड़ लगाई और तीन स्पर्धाओं का गोल्‍ड जीते. बोल्ट के नाम नौ ओलंपिक गोल्‍ड मेडल हैं.
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 5/16
2008 के बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे. रियो ओलंपिक साक्षी मलिक,पीवी सिंधू और दीपा कर्माकर के शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा. साधी समापन समारोह में ध्वजवाहक बनीं.
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 6/16
पीवी सिंधू ने बैडमिंटन के महिला सिंग्लस मुकाबले में सिल्वर मेडल हासिल किया. वो फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं. गोल्ड मेडल मैच में उन्हें दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन से शिकस्त मिली.
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 7/16
रियो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल पहलवान साक्षी मलिक ने दिलाया. उन्होंने 58 किलो भारवर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा. ब्रॉन्ज मेडल बाउट में उन्होंने किर्गिस्‍तान की पहलवान एसुलू तिनिवेकोवा को हराया. इसके साथ ही साक्षी मलिक ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं.
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 8/16
रियो ओलंपिक की 10 मीटर एयर रायफल इवेंट में भारत के अभिनव बिंद्रा पदक के नजदीक पहुंचकर चूक गए. फाइनल शूटआउट में 0.5 अंक के बारीक अंतर से उन्‍हें पदक गंवाना पड़ा. अभिवन  बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 9/16
दीपा कर्माकर रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनीं. दीपा ने अपने 'प्रोडूनोवा' वॉल्ट के जरिए फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा. लेकिन वो महज 0.15 अंको से ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने से चूक गईं.
Advertisement
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 10/16
स्टीपलचेज रेस में ललिता शिवाजी बाबर अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी, पिछले 32 सालों के ओलंपिक ट्रैक इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली वो भारतीय महिला एथलीट बनी हैं. उनसे पहले पीटी उषा ने लॉस एंजिलिस ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाई थी.
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 11/16
रियो ओलंपिक में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल पदक की सबसे बड़ी दावेदार थीं. लेकिन दायें घुटने की चोट के चलते उन्हें शुरुआती दौर से ही बाहर होना पड़ा. उन्हें उक्रेन की 61वीं नंबर की  खिलाड़ी मारिया यूलितिना ने 21-18,21-19  हराया.
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 12/16
पहला ओलंपिक खेल रहे भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने अपने जबरदस्त खेल से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने चीन के नंबर दो खिलाड़ी को लिन डैन को कड़ी चुनौती दी.
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 13/16
टेनिस के मिक्स डबल्स मुकाबले में भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी भी पदक के नजदीक पहुंचकर चूक गई. सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को ब्रॉन्ज मेडल मैच में अमेरीकी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा.
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 14/16
रियो ओलंपिक में भारत के रोवर दत्तू बबन भोकानाल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. दत्तू रियो के फाइनल में तो नहीं पहुंच सके. लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग में 13 से 25वें स्थान के लिए हुई रेस में उन्होंने फाइनल-सी में टॉप स्थान हासिल किया, और वो 13वें विश्व वरीयता प्राप्त रोवर हो गए, जो रोइंग में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 15/16
नरसिंह यादव को बाउट से एक दिन पहले ही डोपिंग के आरोप में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स की ओर से 4 साल का बैन झेलना पड़ा.
Advertisement
तस्वीरों में देखें रियो ओलंपिक 2016 का पूरा सफर
  • 16/16
रियो ओलंपिक में अमरीकी तैराक माइकल फेल्प्स ने पांच गोल्‍ड मेडल जीतकर 23 गोल्ड मेडल के साथ अपने पदकों की कुल संख्या 28 कर ली. रियो ओलंपिक के बाद इस दिग्गज तैराक जलवा स्वीमिंग पूल में नहीं दिखाई देगा. उन्होंने संन्यास ले लिया है.
Advertisement
Advertisement