scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनकर मैच खेलने पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची

टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनकर मैच खेलने पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची
  • 1/8
पाकिस्तान ने भारतीय क्रिकेटरों के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान सेना की विशेष कैप पहनने के लिए ICC से कार्रवाई की मांग की और विराट कोहली की टीम पर खेल में राजनीति करने का आरोप लगाया.
टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनकर मैच खेलने पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची
  • 2/8
पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए CRPF जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए भारतीय क्रिकेटरों ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में सेना की विशेष कैप पहनी और अपनी मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दी.
टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनकर मैच खेलने पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची
  • 3/8
पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में CRPF के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान के विदेशी मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इसके बारे में कुछ करना चाहिए.
Advertisement
टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनकर मैच खेलने पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची
  • 4/8
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कुरैशी ने कहा, ‘दुनिया ने देखा कि भारतीय टीम ने अपनी खेल वाली कैप के बजाय सेना की विशेष कैप पहनी, क्या आईसीसी ने इसे नहीं देखा? हमें लगता है कि यह आईसीसी की जिम्मेदारी है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसका ध्यान दिलाए जाने के बजाय खुद इसका संज्ञान लें.’
टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनकर मैच खेलने पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची
  • 5/8
भारतीय टीम इस मैच में 32 रन से हार गई थी. लेकिन, फिर भी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. सूचना मंत्री फवद चौधरी ने भी कुरैशी की बात का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है.’
टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनकर मैच खेलने पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची
  • 6/8
उन्होंने कहा, ‘और अगर भारतीय टीम को नहीं रोका गया तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भी दुनिया को कश्मीर में भारतीय ज्यादती के बारे में याद दिलाने के लिए काली पट्टी पहननी चाहिए.’मंत्री ने साथ ही अनुरोध किया कि पीसीबी को भारत के खिलाफ खेल की विश्व संचालन संस्था में अधिकारिक विरोध दर्ज कराना चाहिए.

टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनकर मैच खेलने पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची
  • 7/8
पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने भारतीय टीम पर खेल का 'राजनीतिकरण' करने का भी आरोप लगाया. चौधरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है.' पाकिस्तान के अंग्रेजी समाचार पत्र डॉन ने चौधरी के हवाले से लिखा, 'कैप पहनकर भारतीय टीम ने इस खेल का राजनीतिकरण किया है.' उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से आईसीसी के समक्ष भारत के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज कराने का भी अनुरोध किया. चौधरी ने कहा, 'अगर भारतीय टीम कैप पहनना बंद नहीं करती है तो पाकिस्तान टीम को भी काली पट्टी बांधकर खेलना चाहिए.'
टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनकर मैच खेलने पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची
  • 8/8
पाकिस्तान के पत्रकार ओवैस तोहिद और मजहर अब्बास जैसे कई लोगों ने ऐसे ही विचार दिए हैं. तोहिद ने ट्वीट कर कहा, 'विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे महान खिलाड़ियों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम में युद्ध उन्माद जैसी स्थिति को देखकर दुखी हूं. हीरो को इस की तरह का काम नहीं करना चाहिए.' अब्बास ने आर्मी कैप पहनने के फैसले को 'भारतीय क्रिकेट का सैन्यीकरण' करने वाला बताया. खेल तनाव को कम कर सकते हैं, लेकिन इस तरह नहीं. क्रिकेटरों को राजनीति में न घसीटें.'
Advertisement
Advertisement