पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने भारतीय टीम पर खेल का 'राजनीतिकरण' करने का भी आरोप लगाया. चौधरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है.' पाकिस्तान के अंग्रेजी समाचार पत्र डॉन ने चौधरी के हवाले से लिखा, 'कैप पहनकर भारतीय टीम ने इस खेल का राजनीतिकरण किया है.' उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से आईसीसी के समक्ष भारत के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज कराने का भी अनुरोध किया. चौधरी ने कहा, 'अगर भारतीय टीम कैप पहनना बंद नहीं करती है तो पाकिस्तान टीम को भी काली पट्टी बांधकर खेलना चाहिए.'