scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO

महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 1/16
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की और खिलाड़ियों को बताया कि उन्होंने देश की कई अन्य बेटियों की तरह भारत को गौरवान्वित किया. टीम महिला विश्वकप में भाग लेने के बाद स्वदेश लौटी है, जिसमें भारत को फाइनल में इंग्लैंड से हार मिली थी.
महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 2/16
मोदी ने फाइनल मैच से पहले टीम और खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कई ट्वीट की थीं. उन्होंने मैच के बाद भी टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए तुरंत ट्वीट किया था. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इस मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने पहली बार महिला क्रिकेट टीम के लिये प्रधानमंत्री की ट्वीट देखी.


महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 3/16
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के मुताबिक उन्होंने कहा कि उन्हें यह बात जानकर गर्व और खुशी होने के अलावा प्रेरणा मिली कि प्रधानमंत्री उनके खेल पर नजर लगाये हैं.
Advertisement
महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 4/16
इसके मुताबिक दबाव झोलने के संबंध में खिलाड़ियों के सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि योग उन्हें मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाने रखने में मदद करता है. उन्होंने कहा कि योग करने से अनासक्ति हासिल करने में मदद मिलती है.

महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 5/16
इस बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा कि वे हारी नहीं हैं, बल्कि 125 करोड़ भारतीयों ने फाइनल में अपने कंधों पर हार की जिम्मेदारी ली और यह एक तरह से बड़ी जीत है.
महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 6/16
उन्होंने कहा कि भारत की बेटियों ने कई अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में देश को गौरवान्वित किया है और समाज को महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों में मिलने वाली प्रगति से फायदा मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को हस्ताक्षर किया हुआ क्रिकेट बैट पेश किया.
महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 7/16
महिला वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम का पूरे देश में सम्मान हो रहा है. गुरुवार को खेल मंत्री विजय गोयल ने नई दिल्ली में पूरी टीम का सम्मान किया. शाम में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी टीम इंडिया को सम्मानित किया.
महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 8/16
आपको बता दें कि शानदार कप्तानी करने के लिए मिताली राज को अब नई बीएमडब्लयू गाड़ी मिल सकती है. जी हां, पूर्व जूनियर क्रिकेट सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन और तेलंगाना बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चामुंडेश्वरनाथ ने ऐलान किया है कि वो मिताली राज को ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट करने वाले हैं.
महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 9/16
चामुंडेश्वरनाथ खुद आंध्र प्रदेश की रणजी टीम के कप्तान रहे हैं पिछले कुछ सालों में कई मौके पर खिलाड़ियों को कार गिफ्ट करते रहे हैं. अपने इसी काम को आगे बढ़ाते हुए चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली राज को वर्ल्ड कप के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिए कार गिफ्ट करने की बात कही.
Advertisement
महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 10/16

बुधवार को टीम इंडिया ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित भी किया. कप्तान मिताली राज टीम के प्रदर्शन से खुश हैं. वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार की निराशा से वह उबर चुकी हैं.
महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 11/16
उन्होंने टीम के मुंबई लौटने पर कहा कि हमारे खेल से भारतीय महिला क्रिकेट के अच्छे दिन की शुरुआत हो गई है.

महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 12/16
मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी टीम 2013 वर्ल्ड कप के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ चुकी है.
महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 13/16
उल्लेखनीय है कि भारत में खेले गए उस वर्ल्ड कप के दौरान मेजबान टीम सातवें स्थान पर रही थी. 34 साल की मिताली ने कहा कि इस बार टीम ने कड़ी मेहनत की. जिसका परिणाम सबके सामने हैं.
महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 14/16

महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 15/16

Advertisement
महिला ब्रिगेड से मिले मोदी, हर एक साथ अलग से खिंचवाई PHOTO
  • 16/16

Advertisement
Advertisement