scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

..जब पत्नी साक्षी के सैंडल के फीते बांधने लगे धोनी..PHOTOS वायरल

..जब पत्नी साक्षी के सैंडल के फीते बांधने लगे धोनी..PHOTOS वायरल
  • 1/5
महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. मैदान से दूर माही अपने परिवार के साथ फुर्सत के हसीन पल बिता रहे हैं. धोनी की ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे अपनी पत्नी साक्षी के सैंडल के फीतों को बांधते हुए दिख रहे हैं. धोनी की इस तस्वीर को खुद उनकी पत्नी साक्षी ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
..जब पत्नी साक्षी के सैंडल के फीते बांधने लगे धोनी..PHOTOS वायरल
  • 2/5
साक्षी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'आपने जूतों के लिए पैसे दिए हैं तो इसे पहना भी दो आप.' दरअसल तस्वीर दिखाई दे रही लड़की साक्षी ही हैं, किसी इवेंट में जाते वक्त उनकी सैंडल खुल गईं, तो बिना झिझक धोनी झुके और सैंडल पहनाने लगे. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो गई है.
..जब पत्नी साक्षी के सैंडल के फीते बांधने लगे धोनी..PHOTOS वायरल
  • 3/5
धोनी इस तस्वीर में भी बड़े ही प्यार से साक्षी के सैंडल के फीते को बांध रहे हैं. इससे पहले हाल ही में धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी जीवा से डांस के बढ़िया-बढ़िया स्टेप सीख रहे थे.
Advertisement
..जब पत्नी साक्षी के सैंडल के फीते बांधने लगे धोनी..PHOTOS वायरल
  • 4/5
37 साल के धोनी को अब जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना हैं. भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और धोनी टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. लिहाजा अब उनके फैंस को वनडे सीरीज का इंतजार होगा.
..जब पत्नी साक्षी के सैंडल के फीते बांधने लगे धोनी..PHOTOS वायरल
  • 5/5
महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे. टेस्ट वो खेलते नहीं और वनडे सीरीज में अभी टाइम है. इस बीच वो अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं.
Advertisement
Advertisement