scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

धोनी इस खास कार में हुए स्पॉट, जानें साक्षी के इस गिफ्ट की कीमत

धोनी इस खास कार में हुए स्पॉट, जानें साक्षी के इस गिफ्ट की कीमत
  • 1/5
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी कार और बाइक के बहुत शौकीन है. महंगी कार और बाइक के प्रति उनकी दीवानगी से सभी वाकिफ हैं. इसी खास कार में धोनी शुक्रवार की शाम की पत्नी साक्षी को बैठाकर सैर करा रहे थे.
धोनी इस खास कार में हुए स्पॉट, जानें साक्षी के इस गिफ्ट की कीमत
  • 2/5
महेंद्र सिंह धोनी को रांची में करोड़ों की कार ड्राइव करते स्पॉट किया गया. वर्ल्ड कप के बाद से ही एमएस धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. धोनी को यह जीप ग्रैंड शेरोकी पत्नी साक्षी ने गिफ्ट की है.
धोनी इस खास कार में हुए स्पॉट, जानें साक्षी के इस गिफ्ट की कीमत
  • 3/5
पिछले महीने साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'घर में स्वागत है रेडबीस्ट! तुम्हारा खिलौना आखिरकार यहां आ गया माही, हम तुम्हें मिस कर रहे हैं.' साक्षी की ओर से गिफ्ट की गई इस कार की कीमत भारत में 80 से 90 लाख रुपये के बीच है.
Advertisement
धोनी इस खास कार में हुए स्पॉट, जानें साक्षी के इस गिफ्ट की कीमत
  • 4/5
अमेरिका में इस कार की कीमत करीब 62 लाख रुपए है. लेकिन भारत में इसे इम्पोर्ट करने पर इसका ऑन-रोड प्राइस करीब 1.6 करोड़ रुपए हो जाता है.
धोनी इस खास कार में हुए स्पॉट, जानें साक्षी के इस गिफ्ट की कीमत
  • 5/5
बाहर से दिखने में ये कार जीप ग्रैंड शेरोकी से काफी मेल खाती है. लेकिन इसमें आपको फ्रंट बंपर, 20 इंच के अलॉय व्हील्स जैसे कुछ नए फीचर्स मिलते हैं.
Advertisement
Advertisement