जाहिर है कि ऑफ स्पिनर लियोन ने यहां से मिल रही उछाल का फायदा उठाया था. अगर अश्विन फिट होते तो कोहली उनको टीम में रखने के बारे में सोच सकते थे. जडेजा टीम में हैं और उनके पास स्पिनर को रखने का विकल्प है, लेकिन इसकी संभावना थोड़ी कम हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप में रणनीतिक बदलाव कर सकता है. एरॉन फिंच को पहले टेस्ट की नाकामी के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही है. बुधवार के अभ्यास सत्र को देखने के बाद लग रहा हैकि उस्मान ख्वाजा या शॉन मार्श में से कोई एक पारी की शुरुआत करने उतर सकता है और फिंच को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है.
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत (अंतिम 13) : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया (अंतिम 11 ) : टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड.