scorecardresearch
 

Paris Olympics 2024 Day 7 Roundup: लक्ष्य सेन बने इत‍िहास पुरुष... मनु भाकर लगाएंगी मेडल की हैट्र‍िक पर निशाना, ऐसा रहा पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए सातवां दिन

Paris Olympics 2024 Day 7 Roundup: पेरिस ओलंपिक 2024 का सातवां दिन भारत के लिहाज से अच्छा रहा. शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं. लक्ष्य सेन और हॉकी टीम ने भी धमाल मचाया.

Advertisement
X
Lakshya Sen and Manu Bhaker
Lakshya Sen and Manu Bhaker

Paris Olympics 2024 Day 7 Roundup: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंप‍िक गेम्स इस बार पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 का सातवां दिन (2 अगस्त) भारत के लिहाज से अच्छा रहा. शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं. मनु पहले ही पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीत चुकी हैं और अब वह इस इवेंट में मेडल जीतकर महाहैट्रिक बनाना चाहेंगी.

बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने यादगार प्रदर्शन किया. वहीं पुरुष हॉकी टीम ने 52 साल बाद ओलंपिक गेम्स में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. हालांकि तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा पदक जीतने से चूक गए. आइए जानते हैं सातवें दिन किन-किन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने परचम लहराया और किन इवेंट्स में निराशा हाथ लगी...

शूटिंग: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के लिए अभूतपूर्व तीसरे पदक की ओर कदम बढ़ाते हुए निशानेबाजी की 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया, लेकिन ईशा सिंह प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. अनंतजीत सिंह नरूका पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन के पहले दिन खराब शुरुआत के बाद 30 निशानेबाजों के बीच 26वें स्थान पर हैं. मनु ने पेरिस खेलों में व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम वर्ग में भी कांस्य पदक जीता. वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं.

Advertisement

मनु ने प्रिसिजन में 294 और रेपिड में 296 अंक के साथ कुल 590 अंक जुटाकर क्वालिफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. मनु ने प्रिसिजन दौर में 10-10 निशानों की तीन सीरीज में क्रमश: 97, 98 और 99 अंक जुटाए. रैपिड दौर में उन्होंने तीन सीरीज में 100, 98 और 98 अंक हासिल किए. ईशा प्रिसिजन में 291 और रेपिड में 290 अंक के साथ कुल 581 अंक जुटाकर 18वें स्थान पर रहीं और आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. उन्होंने प्रिसिजन की पहली दो सीरीज में 95 और 96 अंक जुटाने के बाद 100 अंक के साथ जोरदार वापसी की, लेकिन रेपिड दौर में 97, 96 और 97 अंक ही जुटा सकीं. इस स्पर्धा का फाइनल आज (3 अगस्त) खेला जाएगा.

बैडमिंटन: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने इतिहास रच दिया. लक्ष्य मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए. लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया. लक्ष्य इस इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर हैं. लक्ष्य ने पहला गेम गंवा दिया था, लेकिन उन्होंने दूसरे में वापसी की. फिर निर्णायक गेम को लक्ष्य अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. लक्ष्य के ताबड़तोड़ स्मैश और बैकहैंड शॉट्स का टिएन तोड़ नहीं निकाल सके. लक्ष्य अपना सेमीफाइनल मुकाबला 4 अगस्त को खेलेंगे.

Advertisement

 

हॉकी: कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल और पी आर श्रीजेश की अद्भुत गोलकीपिंग के दम पर भारत ने 52 साल बाद ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए आखिरी ग्रुप मैच में इस दिग्गज प्रतिद्वंद्वी पर 3-2 से जीत दर्ज की. भारत ने आखिरी बार पुरुष हॉकी में ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को 1972 म्यूनिख खेलों में हराया था. वहीं, सिडनी ओलंपिक 2000 में ऑस्ट्रेलिया से 2-2 से ग्रुप मैच ड्रॉ रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में ग्रुप मैच में भारत पर 7-1 से जीत दर्ज की थी.

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता भारत के लिए जहां श्रीजेश ने सही मायने में ‘दीवार’ की तरह काम करते हुए असंख्य गोल बचाए, तो हर मैच में गोल करते आए हरमनप्रीत ने उस सिलसिले को बरकरार रखा. वहीं, पहली बार ओलंपिक खेल रहे डिफेंडर जरमनप्रीत सिंह और फॉरवर्ड अभिषेक ने विरोधी के रसूख से विचलित हुए बिना बेखौफ हॉकी खेली. भारत के लिए अभिषेक ने 12वें, हरमनप्रीत ने 13वें और 32वें मिनट में गोल किए.ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रेग थॉमस ने 25वें और ब्लैक गोवर्स ने 55वें मिनट में गोल दागा.

Paris Olympics

इस जीत से भारतीय फैन्स के उन जख्मों पर मरहम जरूर लगा होगा जो दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के फाइनल में 8-0 और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल फाइनल में 7-0 से मिली हार के बाद मिले थे. इस मैच से पहले ओलंपिक में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों में से सिर्फ तीन (1960 रोम क्वार्टर फाइनल, 1964 टोक्यो सेमीफाइनल और 1972 म्यूनिख ग्रुप मैच) मैच जीते थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने छह जीते और दो ड्रॉ खेले थे. भारतीय टीम पूल स्टेज में तीन जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ बेल्जियम के बाद दूसरे स्थान पर रही और क्वार्टर फाइनल में उसका सामना ग्रेट ब्रिटेन से होगा.

Advertisement

तीरंदाजी: भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत मिश्रित युगल तीरंदाजी में शुक्रवार को पदक से चूक गए, जिन्हें कांस्य के पदक मुकाबले में अमेरिका की कैसी कॉफहोल्ड और ब्रैडी एलिसन की जोड़ी ने 6- 2 से हराया. धीरज और अंकिता की पांचवीं वरीय जोड़ी सेमीफाइनल में पहला सेट जीतने के बावजूद किम वूजिन और लिम सिहियोन की दक्षिण कोरिया की शीर्ष वरीय जोड़ी से 2-6 से हारने से कांस्य पदक के मुकाबले में पहुंची थी.

अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, जिसमें उन्होंने पहले दो सेट गंवा दिए. भारतीय तीरंदाजों ने तीसरा सेट जीतकर वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन कैसी और ब्रैडी की जोड़ी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और 38-37, 37-35, 34-38, 37-35 से कांस्य पदक जीत लिया. इससे पहले धीरज और अंकिता को दक्षिण कोरियाई जोड़ी से 38-36, 35-38, 36-38, 38-39 से हार झेलनी पड़ी. धीरज और अंकिता ने क्वार्टर फाइनल में पाब्लो गोंजालेस और ईलिया केनालेस की स्पेन की 13वीं वरीय जोड़ी को 5-3 से हराया था. भारतीय जोड़ी ने 38-37, 38-38, 36-37, 37-36 से जीत दर्ज की.

जूडो: भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान महिलाओं की 78 किग्रा से अधिक स्पर्धा के पहले दौर में शुक्रवार को लंदन ओलंपिक की चैम्पियन क्यूबा की इडेलिस ओर्टिज के खिलाफ शिकस्त के साथ बाहर हो गईं. इसके साथ ही इस इवेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. राष्ट्रमंडल खेल 2022 की रजत पदक विजेता दिल्ली की 22 साल की तूलिका को क्यूबा की खिलाड़ी के खिलाफ इप्पोन से 0-10 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. क्यूबा की खिलाड़ी के नाम चार ओलंपिक पदक हैं जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं. ओर्टिज के खिलाफ तूलिका सिर्फ 28 सेकेंड की मुकाबले में टिक सकीं. तूलिका की हार के साथ जूडो में भारत का अभियान खत्म हो गया क्योंकि वह पेरिस खेलों में इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र खिलाड़ी थीं.

Advertisement

रोइंग: बलराज पंवार ने शुक्रवार को फाइनल डी में पांचवें स्थान पर रहते हुए पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा में अपने अभियान का अंत 23वें स्थान के साथ किया. हरियाणा के 25 साल के बलराज ने फाइनल डी में सात मिनट 2.37 सेकेंड का समय लिया जो मौजूदा खेलों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह हालांकि पदक दौर नहीं था. पेरिस ओलंपिक की नौकायन स्पर्धा में भारत के एकमात्र प्रतिभागी बलराज क्वार्टर हीट रेस में पांचवें स्थान पर रहे थे. रविवार को रेपेचेज दौर की रेस में दूसरे स्थान पर रहते हुए बलराज ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. शनिवार को पहले दौर ही हीट में चौथे स्थान पर रहते हुए वह रेपेचेज में पहुंचे थे.

balraj

गोल्फ: शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर पहले दो राउंड के बाद क्रमशः 25वें और 52वें स्थान पर रहे. शुभांकर और गगनजीत दोनों ने दूसरे राउंड में 2 अंडर 69 का स्कोर बनाया. शुभंकर ने दोनों राउंड में 3 अंडर 139 का संयुक्त स्कोर बनाया, जबकि गगनजीत ने 2 ओवर 144 का स्कोर बनाया. अब वे तीसरे राउंड में खेलेंगे, जो 3 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा.

पाल नौकायन: पाल नौकायन की वूमेन्स डिंगी स्पर्धा में नेत्रा कुमानन भाग ले रही हैं. नेत्रा की चौथी रेस खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई. यह रेस 3, 4 और 5 यानी 3 अगस्त को होगी. फिलहाल नेत्रा 48 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं. उधर पाल नौकायन में ही मेन्स डिंगी इवेंट में भारत के विष्णु सरवनन अपनी तीसरी और चौथी रेस में क्रमशः 20वें और 19वें स्थान पर रहे. 83 अंकों के साथ विष्णु वर्तमान में 22वें स्थान पर हैं. उनकी 5वीं और 6वीं रेस 3 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:50 बजे से होगी.

Advertisement

एथलेटिक्स: भारत की पारुल चौधरी ने वूमेन्स 5000 मीटर की रेस में 15:10.68 का समय लिया और वह हीट-2 में 14वें स्थान पर रहीं. पारुल फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. वहीं अंकिता ध्यानी 16:19.38 के समय के साथ हीट-1 में 20वें स्थान पर रहीं. अंकिता भी फाइनल में नहीं पहुंच सकीं. दोनों हीट से आठ-आठ खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. उधर पुरुषों के शॉटपुट इवेंट में तजिंदर पाल फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement