पेरिस ओलंपिक 2024 का आज (29 जुलाई) तीसरा दिन है. आज शूटिंग में भारत को अर्जुन बाबुता से मेडल की उम्मीद थी, जो मेन्स 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में उतरे थे. अर्जुन 208.4 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रहे. हालांकि अर्जुन ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया. एक समय अर्जुन मेडल जीतने की स्थिति में थे, लेकिन आखिरी शॉट उनका सटीक नहीं रहे. आखिरी शॉट में वह केवल 9.5 अंक जुटा पाए.अर्जुन 20 शॉट में से सिर्फ दो मौके पर 10 से कम का स्कोर बना पाए.
चीनी खिलाड़ी ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड
फाइनल मुकाबले में 8 शूटर्स ने भाग लिया. चीन के लीहाओ शेंग ने इस इवेंट का गोल्ड जीता. लीहाओ शेंग ने 252.2 अंक स्कोर किया और ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया. स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन ने 251.4 अंकों के साथ सिल्वर, जबकि क्रोएशिया के मैरिसिक मीरान ने 230 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.
फाइनल में अर्जुन बाबुता का प्रदर्शन
पहली सीरीज: 10.7, 10.2, 10.5, 10.4, 10.6, कुल: 52.4 अंक
दूसरी सीरीज: 10.7, 10.5, 10.4, 10.6, 10.4, कुल: 52.6 अंक
बाकी के 10 शॉट: 10.6, 10.8, 9.9, 10.6, 10.2, 10.7, 10.5, 10.1, 10.5, 9.5
बता दें कि अर्जुन बाबुता क्वालिफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहे थे. बाबुता ने 60 शॉट की क्वालिफिकेशन सीरीज में 630.1 का स्कोर बनाया था. अर्जुन ने पहली सीरीज में 105.7, दूसरी में 104.9, तीसरी में 105.5, चौथी में 105.4, पांचवीं में 104.0 और छठी सीरीज में 104.6 अंक हासिल किए. बता दें कि मेन्स 10 मीटर एयर राइफल में संदीप सिंह भी भाग ले रहे थे, लेकिन वह 629.3 अंकों के साथ वह 12वें स्थान पर रहे.
अर्जुन बाबुता ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में भी हिस्सा लिया था, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. अर्जुन और रमिता जिंदल 628.7 के कुल स्कोर के साथ छठे, जबकि संदीप सिंह और इलावेलिन वलारिवन 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे थे. अर्जुन और रमिता की जोड़ी ने एक समय उम्मीद बनाई थी. यह भारतीय जोड़ी तीन शॉट शेष रहते पांचवें स्थान पर थी, लेकिन आखिर में पदक राउंड के कट ऑफ से 1.0 अंक पीछे रह गई थी.
अर्जुन बाबुता की उपलब्धियां
- एशियाई चैम्पियनशिप, कोरिया (2023)- 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक और देश के लिए ओलंपिक 2024 का कोटा स्थान
- विश्व चैम्पियनशिप, काहिरा (2022)- 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक
- आईएसएसएफ विश्व कप, चांगवोन (2022)- व्यक्तिगत और पुरुष टीम स्पर्धाओं में 2 स्वर्ण पदक
- विश्व विश्वविद्यालय खेल, चेंगदू (2021)- 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक
शूटिंग में भारत के पदकवीर (ओलंपिक)
1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़
रजत पदक: एथेंस (2004)
2. अभिनव बिंद्रा
स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)
3. गगन नारंग
कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
4. विजय कुमार
रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
5. मनु भाकर
कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)