scorecardresearch
 

Athlete Sreeshankar: भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने किया कमाल, ग्रीस में जीता गोल्ड

भारतीय लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने यूनान में हुई 12वीं इंटरनेशनल जंपिंग मीट में गोल्ड मेडल जीता. टोक्यो ओलंपिक के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे मुरली ने 8.31 मीटर की जम्प लगाई...

Advertisement
X
Long Jumper Murali Sreeshankar (Twitter)
Long Jumper Murali Sreeshankar (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीशंकर ने जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाई
  • ओलंपिक के बाद श्रीशंकर की पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा

भारतीय एथलीट लगातार उपलब्धियां हासिल कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. हाल ही में निकहत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था. अब लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने यूनान में एक टूर्नामेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है.

भारत के लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने यूनान (ग्रीस) में 12वीं इंटरनेशनल जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक खेल चुके श्रीशंकर के नाम 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. टोक्यो ओलंपिक के बाद श्रीशंकर का यह पहला टूर्नामेंट रहा.

एथलेटिक्स महासंघ ने ट्वीट किया

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की. उन्होंने मुरली श्रीशंकर के कुछ फोटोज भी शेयर किए. महासंघ ने लिखा, ‘श्रीशंकर ने यूनान के कालिथिया में 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाई.’

श्रीशंकर के बाद स्वीडन के टोबियास मोंटलेर रहे, जिन्होंने 8.27 मीटर की कूद लगाकर सिल्वर मेडल जीता, जबकि फ्रांस के जुलेस पोमेरी को ब्रॉन्ज मेडल मिला. इस इंटरनेशनल जंपिंग मीट में यह टॉप-3 एथलीट ही थे, जो 8 मीटर से आगे की जम्प लगा सके. इनके अलावा सभी 8 मीटर का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

Advertisement

इंडिया ओपन में भी किया था कमाल

ओलंपिक के बाद से पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले रहे श्रीशंकर ने अभ्यास में 7.88 और 7.71 मीटर की कूद लगाई थी. केरल के इस एथलीट ने सत्र की पहली इंडिया ओपन जंप्स मीट में 8.14 और 8.17 मीटर की कूद लगाई थी. उन्होंने कोझिकोड में फेडरेशन कप में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा.

 

Advertisement
Advertisement