रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर में कमाल किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए इस मैच में रजत पाटीदार ने शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम को मुश्किल से निकाला. आरसीबी के जब विकेट गिर रहे थे, तब रजत पाटीदार ने तूफानी बैटिंग कर लखनऊ के बॉलर्स की खबर ली और अंत में छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की.
रजत पाटीदार ने अपनी पारी में कुल 112 रन बनाए और वो नाबाद रहे. रजत ने 54 बॉल में 12 चौके जड़े और 7 छक्के जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 207.40 का रहा. आखिरी के 7 ओवर में तो रजत पाटीदार लगभग हर बॉल पर बड़ा शॉट खेल रहे थे, उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 7 ओवर में 92 रनों की साझेदारी कर ली.
प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
वीरेंद्र सहवाग- 122 रन बनाम चेन्नई (2014)
शेन वॉटसन- 117* बनाम हैदराबाद (2018)
ऋद्धिमान साहा- 115* बनाम कोलकाता (2014)
मुरली विजय- 113 बनाम दिल्ली (2012)
रजत पाटीदार- 112* बनाम लखनऊ (2022)
आईपीएल में शतक जड़ने वाले अनकैप्ड प्लेयर
120* पॉल वॉलथाटी बनाम चेन्नई 2011
114* मनीष पांडे बनाम डेक्कन 2009
101* देवदत्त पडिक्कल बनाम राजस्थान 2021
112* रजत पाटीदार बनाम लखनऊ 2022
क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्नोई पर टूट पड़े
इस दौरान वह लखनऊ सुपर जायंट्स के उप-कप्तान क्रुणाल पंड्या के ओवर में जमकर बरसे. रजत पाटीदार ने एक ही ओवर में 20 रन बना डाले, इस दौरान चार बॉल पर 4 बाउंड्री आईं जिसमें 3 चौके और 1 सिक्स शामिल रहा.
Dial R For Ravishing Rajat! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2022
Sit back & relive how the @RCBTweets went after Krunal Pandya, creaming 3 fours & a SIX in one over. 💪 💪 #TATAIPL | #LSGvRCB
Watch 🎥 🔽https://t.co/zVa6j34GYQ
लखनऊ की ओर से क्रुणाल पंड्या ने छठा ओवर फेंका, इस ओवर की पहली बॉल पर विराट कोहली ने सिंगल लिया. इसके बाद रजत पाटीदार स्ट्राइक पर आए, उन्होंने फिर प्रहार शुरू किया. दूसरी और तीसरी बॉल पर चौका आया, चौथी बॉल पर सिक्स और फिर पांचवीं बॉल पर भी चौका आया. आखिरी बॉल पर रजत पाटीदार ने सिंगल लिया.
इसके अलावा रजत पाटीदार ने रवि बिश्नोई के 16वें ओवर में 27 रन लूट लिए. इस ओवर में रजत पाटीदार को जीवनदान भी मिला, जिसका उन्होंने फायदा उठाया. रजत ने यहां एक ही ओवर में 3 छक्के और 2 चौके लगाए.
इस सीजन में हिट साबित हुए रजत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से इस सीजन में रजत पाटीदार ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 275 के करीब रन हैं. रजत पाटीदार के नाम एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
अगर इस मैच में बेंगलुरु की बात करें तो टीम को खराब शुरुआत मिली. कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले आउट हुए, कुछ देर बाद विराट कोहली भी 25 के स्कोर पर चलते बने. ग्लेन मैक्सवेल भी सिर्फ 9 ही रन बना पाए.