IND VS SL Asian Games Day 2 Live Updates: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हराया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही थी, ऐसे में उसने पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
दूसरे दिन भारत की शानदार शुरुआत रही. भारत को पहला गोल्ड मेडल मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में हासिल हुआ. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार की तिकड़ी ने ये गोल्ड हासिल किया था. फिर रोइंग और शूटिंग में भी भारत को दो-दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए. भारत अबतक 11 मेडल जीत चुका है.
चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में सोमवार को दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने पूरा दम लगाया. रोइंग, टेनिस, क्रिकेट, बॉक्सिंग, तैराकी, शूटिंग जैसे खेलों अपनी चुनौती पेश की. दूसरे दिन भारत ने कुल 6 मेडल जीते. इसमें 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे.
भारतीय स्टार बॉक्सर निशांत देव ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए 71 किग्रा वैट कैटेगरी के प्री-क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है.
Asia game iframe code:
भारत की स्टार महिला वुशु प्लेयर नाओरेम रोशिबिना देवी ने देश के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने 60 किग्रा वैट कैटेगरी के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. उन्होंने यह उपलब्धि कजाखस्तान की Aiman Karshyga को हराकर हासिल की. वुशु में दोनों सेमीफाइनल हारने वाले एथलीट को भी ब्रॉन्ज मिलता है. रोशिबिना ने पिछली बार ब्रॉन्ज ही जीता था. इस बार गोल्ड की उम्मीद है.
भारतीय स्टार बॉक्सर दीपक भूरिया ने भी शानदार उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 51 किग्रा वैट कैटेगरी में अपना मुकाबला जीतकर प्री-क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. दीपक ने मलेशिया के मोहम्मद अब्दुल को 5-0 से करारी शिकस्त दी.
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19वें एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. 25 सितंबर (सोमवार) को हांगझोउ के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से पराजित किया.
📸📸 We've done it! 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 25, 2023
Congratulations to #TeamIndia as they clinch a Gold 🥇 Medal at the Asian Games! 🙌 🙌
Well done! 🇮🇳
Scorecard ▶️ https://t.co/dY0wBiW3qA#IndiaAtAG22 | #AsianGames pic.twitter.com/Wfnonwlxgh
श्रीलंका को जीत के लिए 11 गेंदों पर 29 रन चाहिए और उसके चार विकेट हाथ में हैं. ओशादी रणसिंहे आउट होने वाली आखिरी बल्लेबाज रहीं.
तीन ओवरों में श्रीलंका को जीत के लिए 33 रन बनाने हैं और उसके पांच विकेट शेष हैं. नीलाक्षी डिसिल्वा आउट होने वाली आखिरी बल्लेबाज रहीं.
15 ओवरों की समाप्ति के बाद श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 74 रन है. श्रीलंका को 30 गेंदों पर 43 रनों की जरूरत है.
श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. राजेश्वरी गायकवाड़ ने हसिनी परेरा को चलता कर दिया. श्रीलंका का स्कोर 10 ओवरों में चार विकेट पर 50 रन है.
भारत को बड़ी सफलता मिल गई है. टिटास साधू ने श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को आउट कर दिया है. अट्टापट्टू 12 रन बना पाईं. श्रीलंका का स्कोर 4.2 ओवरों में तीन विकेट पर 14 रन है.
श्रीलंका को दो झटके लग चुकें हैं. ये दोनों विकेट टिटास साधू ने लिए. टिटास ने सबसे पहले अनुष्का संजीवनी को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट कराया. फिर उन्होंने विशमी गुणरत्ने को बोल्ड कर दिया. अनुष्का संजीवनी ने एक और विशमी ने 0 रन बनाए. श्रीलंका का स्कोर 3 ओवरों के बाद दो विकेट पर 13 रन है.
भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय महिला टीम ने सात विकेट पर 116 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 46 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाजों इनोका रणवीरा और सुगंधिका कुमारी ने दो-दो विकेट लिए. उदेशिका को भी दो सफलताएं हासिल हुईं.
जेमिमा रोड्रिग्स 42 रन बनाकर आउट हो गई हैं. जेमिमा रोड्रिग्स को उदेशिका प्रबोधनी ने चलता कर दिया. जेमिमा ने 40 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए.
भारत को पांचवां झटका लगा है. पूजा वस्त्राकर को सुगंधिका कुमारी ने पवेलियन भेज दिया. 18.4 ओवरों के बाद स्कोर पांच विकेट पर 108 रन है.
हरमनप्रीत कौर कुछ खास नहीं कर पाईं. हरमनप्रीत कौर को उदेशिका प्रबोधनी ने चलता किया. हरमनप्रीत सिर्फ 2 रन बना पाईं. 18 ओवर के बाद चार विकेट पर 106 रन है.
भारत को तीसरा झटका लग चुका है. ऋचा घोष को इनोका रणवीरा ने विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी के हाथों कैच कराया. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन है.
स्मृति मंधाना आउट हो गई हैं. स्मृति ने 45 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल रहा. भारत का स्कोर 15 ओवरों में दो विकेट पर 89 रन है.
10 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 62 रन है. स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स डटकर बैटिंग कर रही हैं.
टेनिस में भारत को बड़ा झटका लगा है. पहली वरीयता प्राप्त भारत के रोहन बोप्पा और युकी भांबरी को उज्बेकिस्तान के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है. बोपन्ना-भांबरी ने मुकाबले को 6-2, 3-6, 6-10 से गंवा दिया.
8.4 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 51 रन है. स्मृति मंधाना ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए हैं. वहीं जेमिमा के बल्ले से 17 रन निकले हैं.
7.2 ओवरो के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 46 रन है. स्मृति मंधाना 24 और जेमिमा रोड्रिग्स 12 रन पर खेल रही हैं.
भारत को पहला झटका लग चुका है. शेफाली वर्मा को सुगंधिका कुमारी ने स्टम्प आउट करा दिया. भारत का स्कोर 3.4 ओवरों में 16/1
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना क्रीज पर हैं.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डिसिल्वा, हसिनी परेरा, ओशादी रणसिंघे, इनोका राणावीरा, कविशा दिलहारी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी.
भारत की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, टिटास साधू, राजेश्वरी गायकवाड़
फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले के लिए हरमनप्रीत कौर की टीम में वापसी हुई है.
वूमेन्स क्रिकेट के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टक्कर थोड़ी ही देर में होने वाली है.
#Hallabol Ep. 7: Cricket Queens, it's your time to shine! 🏏🇮🇳
— SAI Media (@Media_SAI) September 25, 2023
Our 🇮🇳 Women's Cricket Team is gearing up to take the field in the #AsianGames2022 finals today. They've shown remarkable skill, spirit, and sportsmanship throughout the tournament. Let's rally behind these… pic.twitter.com/4nH7Qsp3o8
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
भारत को एशियन गेम्स में 10 वां मेडल हासिल हुआ है. पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट में अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह की तिकड़ी ने कांस्य पदक जीता.
निशानेबाजी में भारत को गोल्ड के बाद ब्रॉन्ज हासिल किया है. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. इस इवेंट में रुद्रांक्ष पाटिल चौथे नंबर पर रहे. चीनी निशानेबाज ने इस इवेंट में गोल्ड और साउथ कोरियाई शूटर ने सिल्वर जीता.
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): कांस्य
रोइंग में भारत को एक और कामयाबी हासिल हुई है. मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स फाइनल में परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह ने कांस्य पदक जीता. चीन ने इस इवेंट का गोल्ड और उज्बेकिस्तान ने सिल्वर मेडल हासिल किया.
5️⃣th Medal for 🇮🇳 in Rowing
— SAI Media (@Media_SAI) September 25, 2023
In the Men's Quadruple Sculls event, the Indian boat, represented by the stellar team of Satnam Singh, Parminder Singh, Sukhmeet, and Jakar Khan, clinched the 🥉 with a superb timing of 6:08:61⏰
Let's cheer for these incredible athletes as they… pic.twitter.com/BBLdiopVyv
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
भारत को एक और मेडल मिला है. रोइंग की मेन्स कॉक्सलेस फोर स्पर्धा में जसविंदर सिंह, आशीष, पुनीत कुमार और भीम सिंह ने ब्रॉन्ज जीता.
19वें एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार की तिकड़ी ने ये गोल्ड हासिल किया. तीनों खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 1893.7 अंक हासिल किए. इसी के साथ ही इस तिकड़ी ने बाकू विश्व चैंपियनशिप में चीन द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
𝓢𝓱𝓸𝓸𝓽𝓲𝓷𝓰 𝓽𝓱𝓮𝓲𝓻 𝔀𝓪𝔂 𝓽𝓸 𝓽𝓱𝓮 𝓽𝓸𝓹! 🥇🇮🇳- 𝟏𝐬𝐭 𝐆𝐨𝐥𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚⚡🤩@RudrankkshP, @DivyanshSinghP7, and Aishwary Pratap Tomar have hit the bullseye and secured the 1️⃣st Gold for India in the 10m Air Rifle Men's Team event at the #AsianGames2022.… pic.twitter.com/wQbtEYX2CQ
— SAI Media (@Media_SAI) September 25, 2023
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
रोइंग में भारत के बलराज पंवार मेडल से चूक गए हैं. मेन्स सिंगल्स स्कल्स फाइनल में बलराज चौथे नंबर पर रहे. चीन ने इस इवेंट का गोल्ड, जापान ने सिल्वर और हॉन्ग कॉन्ग ने कांस्य पदक जीता.
𝐂𝐨𝐦𝐦𝐞𝐧𝐝𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐚𝐲 𝐛𝐲 𝐁𝐚𝐥𝐫𝐚𝐣 𝐏𝐚𝐧𝐰𝐚𝐫🚣🏻💯
— SAI Media (@Media_SAI) September 25, 2023
🇮🇳's Balraj Panwar finished 4️⃣th in the Men's Single Sculls final A (Rowing)🚣🏻 after fierce competition💪🏻
Let's applaud his relentless spirit and look forward to more of him in the future!… pic.twitter.com/W11jBHgH6Q
एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों से दमदार खेल की उम्मीद है. महिला क्रिकेट के फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होना है. यह मुकाबला सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा. भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है.
जिम्नास्टिक:
वूमेन्स क्वालिफिकेशन सब-डिवीजन 1 (प्रणति नायक)- सुबह 7:30 बजे से
मुक्केबाजी:
महिला 66 किग्रा राउंड ऑफ 16: अरुंधति चौधरी (भारत) बनाम लियू यांग (चीन)- शाम 4:45 बजे
पुरुषों का 50 किग्रा राउंड ऑफ 32: दीपक भोरिया (भारत) बनाम अब्दुल कय्यूम बिन अरिफिन (मलेशिया)- शाम 5:15 बजे
पुरुषों का 71 किग्रा राउंड ऑफ 32: निशांत देव (भारत) बनाम दीपेश लामा (एनईपी)- शाम 7:00 बजे
बास्केटबॉल 3x3:
महिला राउंड-रॉबिन पूल ए: भारत बनाम उज्बेकिस्तान- सुबह 11:20 बजे
पुरुष राउंड-रॉबिन पूल सी: भारत बनाम मलेशिया- दोपहर 12:10 बजे
क्रिकेट:
महिला टीम गोल्ड मेडल मैच: भारत बनाम श्रीलंका- सुबह 11:30 बजे से
शतरंज:
पुरुष व्यक्तिगत राउंड 3 और 4 (विदित गुजराती और अर्जुन एरिगैसी)- दोपहर 12:30 बजे से
महिला व्यक्तिगत राउंड 3 और 4 (कोनेरू हम्पी और द्रोणावल्ली हरिका)- दोपहर 12:30 बजे से
हेंडबॉल:
वूमेन्स शुरुआती राउंड ग्रुप बी- भारत बनाम जापान - सुबह 11:30 बजे
जूडो:
मेडल इवेंट- वूमेन्स 70 किग्रा (गरिमा चौधरी) - सुबह 7:30 बजे से
रग्बी सेवन्स:
महिला पूल एफ- भारत बनाम सिंगापुर - सुबह 8:20 बजे
महिला सेमीफाइनल- क्वालिफाई होने पर - दोपहर 1:55 बजे से
रोइंग:
मेडल इवेंट- मेन्स सिंगल्स स्कल्स फाइनल-ए (बलराज पंवार)- सुबह 7:00 बजे
मेडल इवेंट- मेन्स कॉक्सलेस 4 फाइनल-ए (आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह, पुनित कुमार) - सुबह 7:40 बजे
मेडल इवेंट: मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स फाइनल ए (परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान, सुखमीत सिंह) - सुबह 8:00 बजे
मेडल इवेंट: वूमेन्स कॉक्स्ड 8 (जी गीतांजलि, रितु कौड़ी, सोनाली स्वैन, एच तेंडेनथोई देवी, वर्षा केबी, अश्वथी पीबी, मृणामयी नीलेश एस, थंगजाम प्रिया देवी, रुक्मणि) - सुबह 8:50 बजे
सेलिंग:
कई श्रेणियों में क्वालिफाइंग रेस (एक से ज्यादा एथलीट)- सुबह 8:30 बजे से
शूटिंग:
मेन्स 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन, व्यक्तिगत फाइनल और टीम फाइनल (रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार)- सुबह 6:30 बजे से
मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन स्टेज-2 और व्यक्तिगत फाइनल (अनीश, विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह)- सुबह 6:30 बजे से
तैराकी:
मेन्स 50 मीटर बैकस्ट्रोक हीट और फाइनल (श्रीहरि नटराज)- सुबह 7:30 बजे से
वूमेन्स 50 मीटर बैकस्ट्रोक हीट और फाइनल (माना पटेल)- सुबह 7:30 बजे से
मेन्स 50 मीटर फ्रीस्टाइल (आनंद एएस, विक्रम खाड़े)- सुबह 7:30 बजे से
वूमेन्स की 200 मीटर फ्रीस्टाइल (धिनिधि देसिंघु)- सुबह 7:30 बजे से
मेन्स 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक (लिकिथ सेल्वराज)- सुबह 7:30 बजे से
वूमेन्स 200 मीटर व्यक्तिगत (हशिका रामचंद्र)- सुबह 7:30 बजे से
वूमेन्स 4x200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले हीट और फाइनल (टीम इंडिया)- सुबह 7:30 बजे से
टेनिस:
सिंगल्स और डबल्स मैच (अंकिता रैना, रोहन बोपन्ना, ऋतुजा भोसले, रामकुमार रामनाथन...) - सुबह 7:30 बजे से
वुशु:
महिलाओं का 60 किग्रा 1/8 फाइनल (नाओरेम रोशिबिना देवी)- शाम 5:00 बजे से
पुरुषों का 60 किग्रा 1/8 फ़ाइनल (सूर्य भानु प्रताप सिंह)- शाम 5:00 बजे से
पुरुष 60 किग्रा 1/8 फाइनल (विक्रांत बलियान)- शाम 5:00 बजे से