सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. 14 अप्रैल (शुक्रवार) को हुए मुकाबले में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया है. सनराइजर्स ने कोलकाता को जीत के लिए 229 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह पूरे 20 ओवर्स खेलने के बावजूद सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी.
कोलकाता के लिए रिंकू सिंह ने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. हालांकि इस बार वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस जीत के बाद सनराइजर्स की टीम अंकतालिका में सातवें नंबर पर आ गई है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे नंबर पर कायम है.
2⃣nd win on the bounce for @SunRisers! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
The @AidzMarkram-led unit beat the spirited #KKR in a run-fest to bag 2⃣more points 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/odv5HZvk4p#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/WSOutnOOhC
229 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 0 के स्कोर पर ही रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट खो दिया. गुरबाज को भुवनेश्वर कुमार ने उमरान मलिक के हाथों कैच आउट कराया. इसके कुछ देर बाद वेंकटेश अय्यर (10 रन) मार्को जानसेन की गेंद पर चलते बने, जिससे स्कोर दो विकेट पर 20 रन हो गया. फिर अगली गेंद पर सुनील नरेन भी पवेलियन चलते बने. बीस रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान नीतीश राणा और एन. जगदीशन के बीच 62 रनों की तूफानी साझेदारी हुई.
नीतीश राणा ने भी खेली दमदार पारी
इस दौरान नीतीश राणा ने उमरान मलिक के एक ओवर में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए कुल 28 रन बटोरे, हालांकि उस ओवर में राणा को जीवनदान भी मिला था. सनराइजर्स को चौथी सफलता जगदीशन के रूप में मिली, जिन्हें स्पिन गेंदबाज मयंक मार्कंडे ने कैच आउट कराया. जगदीशन ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाए जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा. सनराइजर्स को पांचवीं सफलता जल्द ही मिल गई, जब आंद्रे रसेल (3) को मयंक मार्कंडे ने चलता कर दिया. 96 रनों पर पांच विकेट खोने के बाद नीतीश राणा और रिंकू सिंह के बीच 38 गेंदों पर 69 रनों की साझेदारी हुई.
नीतीश राणा 17वें ओवर में टी. नटराजन की गेंद पर आउट हुए, तब टीम का स्कोर छह विकेट 165 रन था. नीतीश राणा ने पांच चौके और छह छक्के की मदद से 41 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. यहां से रिंकू सिंह (नाबाद 58 रन) ने तूफानी बैटिंग करके कोलकाता को जीत दिलाने की नाकाम कोशिश की. आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 32 रन चाहिए था, लेकिन वह आठ रन ही बना सकी.
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (205/7)
पहला विकेट- रहमानुल्लाह गुरबाज 0 रन (0/1)
दूसरा विकेट- वेंकटेश अय्यर 10 रन (20/2)
तीसरा विकेट- सुनील नरेन 0 रन (20/3)
चौथा विकेट- एन. जगदीशन 36 रन (82/4)
पांचवां विकेट- आंद्रे रसेल 3 रन (96/5)
छठा विकेट- नीतीश राणा 75 रन (165/6)
सातवां विकेट- शार्दुल ठाकुर 12 रन (197/7)

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत धमाकेदार रही. इंग्लिश क्रिकेटर हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल ने 4.1 ओवर्स में ही 46 रनों की साझेदारी कर डाली. इस पार्टनरशिप में ज्यादातर रन हैरी ब्रूक के बल्ले से आए. आंद्रे रसेल ने मंयक को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. मयंक ने 13 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 9 रन बनाए. रसेल ने पांचवें ही ओवर में राहुल त्रिपाठी को भी चलता कर दिया, जिसके चलते सनराइजर्स का स्कोर दो विकेट पर 57 रन हो गया.
हैरी ब्रूक ने जड़ा था शानदार शतक
यहां से हैरी ब्रूक और कप्तान एडेन मार्करम ने 72 रनों की पार्टनरशिप करके SRH की पारी को ट्रैक पर लाया. मार्करम ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और दो चौका शामिल रहा. मार्करम को वरुण चक्रवर्ती ने आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद अभिषेक शर्मा और हैरी ब्रूक ने 72 रनों की साझेदारी की जिससे सनराइजर्स का स्कोर दो सौ रनों के पार पहुंचा दिया.
क्लिक करें- हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास... धमाकेदार शतक जड़कर मचाई सनसनी
अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 17 गेंदों पर 32 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्का शामिल रहा. अभिषेक के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक (नाबाद 100 रन) ने अपना शतक पूरा कर लिया. आईपीएल 2023 में यह पहला शतक रहा. हैरी ब्रूक ने 55 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. ब्रूक की इस तूफानी पारी के चलते सनराइजर्स की टीम ने चार विकेट खोकर 228 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
आजतक क्रिकेट एक्सेंज का ऐसा रहा हाल
अब आजतक क्रिकेट एक्सचेंज की बात करते हैं. इस मुकाबले के टॉप गेनर आईपीएल 2023 में पहला शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक रहे. ब्रूक को जिन्हें 19.2 प्रतिशत का फायदा हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान मार्करम भी फायदे में रहे और उनका स्टॉक प्वांइट 312.7 तक पहुंच गया. रिंकू सिंह को भी जबरदस्त फायदा हुआ.

अगर टॉप लूजर्स की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन को इस मुकाबले में सबसे ज्यादा घाटा हुआ, उनका शेयर 20 फीसदी तक गिर गया. केकेआर के फास्ट बॉलर्स लॉकी फर्ग्यूसन और उमेश यादव भी टॉप-3 लूजर्स में शामिल रहे.

सनराइजर्स हैदराबाद के ऐसे गिरे विकेट्स: (228/4)
पहला विकेट- मयंक अग्रवाल 9 रन (46/1)
दूसरा विकेट- राहुल त्रिपाठी 9 रन (57/2)
तीसरा विकेट- एडेन मार्करम 50 रन (129/3)
चौथा विकेट- अभिषेक शर्मा 32 रन (201/4)