scorecardresearch
 

IPL 2023 Points Table: वॉर्नर की दिल्ली बेदम, इस टीम का दि‍खा आईपीएल में भौकाल...देखें प्वाइंट्स टेबल

IPL 2023 के शुरुआती पांच मैचों के बाद सबसे ज्यादा हालत खराब दिल्ली की है. यह टीम टूर्नामेंट में अब तक सारे मैच हारी है. वहीं संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल टॉपर है. देखें आईपीएल प्वाइंट्स टेबल का पूरा हाल, कौन सी टीम फिलहाल किस पोजिशन पर है?

Advertisement
X
राजस्थान रॉयल्स है आईपीएल की टॉपर टीम (@IPL)
राजस्थान रॉयल्स है आईपीएल की टॉपर टीम (@IPL)

आईपीएल 2023 में अब तक सभी टीमें 5 मैच तो खेल ही चुकी हैं. ऐसे में कुछ टीमें मजबूत स्थित‍ि में दिख रही हैं, वहीं कई टीमों की हालत बेहद खराब दिख रही है. कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो खराब शुरुआत के बाद अब मजबूती से आईपीएल में आगे बढ़ रही हैं. 

आईपीएल में यदि कोई टीम अपना एक मैच जीतती है तो उसे 2 प्वाइंट मिलते हैं. आईपीएल की टॉपर टीम फिलहाल तो राजस्थान रॉयल्स है.  राजस्थान इस समय 8 प्वाइंट के साथ ग्रुप की धाकड़ टीम बनी हुई है. वह पहले स्थान पर है. संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान ने अब तक अपने पांच में 4 मैच जीते हैं.

वहीं दूसरे नंबर पर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स है. उसके 6 प्वाइंट हैं. लखनऊ की टीम ने पांच में 3 मैच जीते हैं. 

 

हालांकि लखनऊ के अलावा भी कई टीमों के आईपीएल में 6 प्वाइंट हैं. पर ये टीमें नेट रन नेट में पिछड़ी हुई हैं. लखनऊ ने 5 में से तीन मैच जीते हैं. उसका नेट रन रेट 0.761 है.

वहीं महेंद्र सिंह चेन्नई ने भी पांच में से तीन मैच जीते हैं. वह तीसरे नंबर पर है. चेन्नई का नेट रन रेट 0.265 है. आईपीएल 2023 में हार से शुरुआत करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. पांच मैचों में से तीन मैच धोनी की टीम CSK ने जीते हैं. CSK का रन रेट 0.265 है. 

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी IPL के सफल कप्तानों में से एक हैं (@IPL)

चौथे नंबर पर हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खेल रही गुजरात टाइटन्स है. गुजरात ने भी 5 में से 3 मैच जीते हैं. हालांकि, केकेआर के ख‍िलाफ खेले गए मैच में उन्हें आख‍िरी ओवर में रिंकू सिंह के 5 छक्कों के कारण हार देखने को मिली थी.  अगर उस मैच में गुजरात की टीम नहीं हारती तो प्वाइंट टेबल का समीकरण कुछ और हो सकता था. गुजरात का नेट रन रेट 0.192 है. 

पंजाब किंग्स की टीम इस बार नए कप्तान श‍िखर धवन के नेतृत्व में खेल रही है. श‍िखर के नेतृत्व में पंजाब की टीम ने लगातार दो मैच जीते. फिर लगातार दो मैच हारे, वहीं पिछले मैच में पंजाब में रोमांचक अंदाज में लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट से हरा दिया था. पंजाब का नेट रन रेट -0.109 है. 

points-table

PBKS के कप्तान है श‍िखर धवन (@IPL)

मुंबई इंडियंस की IPL 2023 में शुरुआत बहुत खराब रही. उसने दो लगातार मैच हारे, लेकिन इसके बाद टीम वापस ट्रैक पर आती दिख रही है. मुंबई ने अपने पिछले तीन मैच जीते हैं. हैदराबाद के ख‍िलाफ आख‍िरी मैच में तो अर्जुन तेंदुलकर ने भी अपनी गेंदबाजी का जलवा द‍िखाया, नतीजतन टीम को जीत मिली. अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपना पहला आईपीएल विकेट भी झटका. मुंबई आईपीएल प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है. हालांकि टीम के लिए रन रेट चिंता का विषय जरूर होगा क्योंकि यह माइनस 0.164 है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IPL (@iplt20)

नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के इंजर्ड होने के बाद नए कप्तान नीतीश राणा के अंडर में खेल रही केकेआर की टीम प्वाइंट टेबल में भले ही सातवें नंबर पर है. लेकिन, उसने हर मैच में अपने प्रदर्शन से चौंकाया है. 9 अप्रैल को गुजरात के ख‍िलाफ जिस तरह रिंकू सिंह ने आख‍िरी ओवर में 5 गेंदों में 5 छक्के मारे, उसे तो कोई भी क्रिकेट प्रेमी ताउम्र नहीं भूल पाएगा. केकेआर ने टूर्नामेंट में 2 मैच जीते हैं, तीन में उसे हार मिली है. केकेआर का नेट रन रेट 0.320 है. ऐसे में आने वाले एक दो मैचों में जीत केकेआर के लिए समीकरण पॉजिटिव बना देगी. 

KKR के रिंकू सिंह (@IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) आज तक के आईपीएल इतिहास में कोई भी ख‍िताबी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. इस बार भी टीम का फॉर्म डांवाडोल नजर आ रहा है. बेंगलुरु की टीम अब तक 5 में से दो मैच जीती है. तीन में उसे हार मिली है. वह प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. RCB के लिए रन रेट भी चिंता का सबब है. यह -0.318 है.

RCB के लिए एक चीज पॉजिटिव रही है कि विराट कोहली 'सुपर टच' में नजर आ रहे हैं. चेन्नई के ख‍िलाफ विराट की 6 रनों की पारी छोड़ दी जाए तो वह इस पूरे सीजन में शानदार लग रहे हैं. वह 50 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 61 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स,  21 रन बनाम केकेआर, 82 रन बनाम मुंबई की पारी खेल चुके हैं. 

Advertisement

SRH और DC हैं IPL 2023 की दो फिसड्डी टीम 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम इस बार साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम की कप्तानी में खेल रही है. वह प्वाइंट टेबल में 5 मैचों में से 2 मैच जीती है. तीन में हारी है. इस तरह वह प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर है. SRH का रन रेट -0.798 है. कोलकाता के ख‍िलाफ हैरी ब्रुक ने 100 रन जड़े थे, इस कारण टीम ने 228 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया था. इस वजह से टीम को जीत मिली थी. वहीं हैदराबाद ने 9 अप्रैल को खेले गए मैच में पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया था. कई विशेषज्ञ मान रहे हैं कि हैदराबाद आने वाले मैचों में अपना रंग दिखा सकती है. 

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स तो अब तक इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है. ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद अब धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं. ऐसे मे उनकी जगह कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथ में हैं. लेकिन टीम का प्रदर्शन अब तक आईपीएल में शर्मनाक रहा है. दिल्ली इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेली है और इन सभी में उसे हार मिली है. 


नोट: प्वाइंट्स टेबल के इस व‍िश्लेषण में 19 अप्रैल का मैच (राजस्थान रॉयल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स) शामिल नहीं है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement